लंदन. लंदन (London) यात्रा पर गए लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of Lok Sabha) ओम बिरला (Om Birla) ने नेसडेन इलाके में बीएपीएस (BAPS) श्री स्वामी नारायण मंदिर (Swami Narayan Mandir) में पूजा-अर्चना की। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ने मंदिर में पूजा-अनुष्ठान किए। इसके साथ ही यूके और यूरोप में बीएपीएस के कामों की जानकारी ली। अधिकारियों ने उनको पेरिस में बन रहे मंदिर की प्रगति की जानकारी दी।
मंदिर ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की यह यात्रा भारत और यूके संबंधों को मजबूत करने वाली है। एक्स पर पोस्ट में मंदिर प्रबंधन ने लिखा कि नेसडेन मंदिर में भारत के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत करके खुशी हुई। ओम बिरला ने मूर्तियों के दर्शन के साथ प्रार्थना की, अभिषेक किया और यूके-यूरोप में बीएपीएस प्रभावशाली कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा फ्रांस में आगामी मंदिर के बारे में जानकारी प्राप्त की। हम इस समृद्ध आदान-प्रदान को गहराई से महत्व देते हैं और भारत-यूके संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।
It was a pleasure to welcome Hon. Shri @ombirlakota, Speaker of the @LokSabhaSectt of India, to #NeasdenTemple this evening.
Mr Birla offered prayers during darshan of the murtis, performed abhishek, and gained insights into the impactful work of @BAPS across the UK and Europe,… pic.twitter.com/ZjrKZxvJaU
— Neasden Temple (@NeasdenTemple) January 11, 2025
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लंदन के एक होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में 180 से अधिक भारतीय छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया, जिस दौरान ओम बिरला ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है, जहां के छात्र अपनी मानसिकता, विचार, नवाचार क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मकता से देश को नई ऊर्जा दे रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके युवा छात्र हैं। युवाओं की क्षमता, आत्मविश्वास और नवाचार क्षमता लगातार बढ़ रही है। जबकि दुनिया में युवा पीढ़ी की संख्या घट रही है, वहीं भारत में युवाओं की क्षमताएं बढ़ रही हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
वहीं ओम बिरला ने शुक्रवार को ग्वेर्नसे में राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (सीएसपीओसी) की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने संसद के कामकाज में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और सोशल मीडिया के इस्तेमाल की जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि भारत अगले साल 28वें सीएसपीओसी की मेजबानी करेगा।
17 साल में पहली बार ब्रिटेन आए भारत के लोकसभा अध्यक्ष
ओम बिरला का ब्रिटेन दौरा 17 साल में पहली बार किसी भारतीय लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर है। इसको लेकर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की यात्रा हमारे लिए साल 2025 की विशेष शुरुआत है। 17 वर्षों में पहली बार भारत के लोकसभा अध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा पर आए हैं। हाउस ऑफ कॉमन्स के अध्यक्ष सर लिंडसे हॉयल और लोकसभा के अध्यक्ष दोनों ही अपने दूसरे कार्यकाल में हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved