टोक्यो। मोरक्को के एक हैवीवेट मुक्केबाज (heavyweight boxer) (91 किग्रा) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अपने शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड के प्रतिद्वंद्वी के कान को काटने की कोशिश (try to bite off the opponent’s ear) की. यूनुस बल्ला (Youness Baalla) ने तीसरे दौर के मुकाबले में माइक टायसन की तरह रिंग डेविड न्याका के कान के पास काटने की कोशिश की।
यूनुस को जजों के सर्वसम्मत निर्णय से हार का सामना करना पड़ा और न्याका क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये. यूनुस ने हालांकि माउथ गार्ड ( दांतों को चोट से बचाने वाला कवच )पहना था, जिस कारण न्याका के कान के पास उनके दांतों का निशान नहीं बना.
गाल काटना चाहते थे बल्ला
न्याका ने कहा कि वह पूरी तरह से काटने में सफल नहीं हो पाए. मेरी किस्मत अच्छी थी कि उन्होंने माउथगार्ड पहना था और यह उतना गंभीर नहीं था. मुझे लगता है वह मेरी गाल पर काटना चाहता था.
रेफरी हालांकि इस घटना को नहीं देख सकें, जिससे यूनुस को बाउट के दौरान दंडित नहीं किया गया था. यह टेलीविजन कैमरे की पकड़ में आ गया. इस घटना के बाद फैंस को दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन की याद आ गई. टायसन ने 1997 में इवांडर होलीफील्ड के कान को दो बार काटा था. इस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved