नई दिल्ली: इसी हफ्ते से पेरिस में ओलंपिक 2024 का आगाज (Olympics 2024 opens in Paris) होना है. इसके लिए भारतीय एथलीट्स (Indian Athletes) का दल पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ मेडल जीतने के लिए तैयार है. मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी बता दिया है कि वो भी अपने एथलीट्स से मेडल की उम्मीद लगाए बैठा है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने ओलंपिक अभियान (Olympic Campaign) को देखते हुए भारतीय ओलंपिक एसोसिएसन (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये दिए हैं. इस बात का ऐलान खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI secretary Jay Shah) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया है.
जय शाह ने पोस्ट में लिखा- मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीट्स को सपोर्ट करेगा. हम इस अभियान (ओलंपिक) के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं. बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था. तब बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्टिंग स्टाफ को बतौर इनाम 125 करोड़ रुपए दिए थे. 15 खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रुपए दिए गए थे. हालांकि द्रविड़ ने सिर्फ 2.5 करोड़ ही लेने की बात कही थी.
बता दें कि इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ी भाग लेंगे. खेल मंत्रालय ने इसके अलावा सहयोगी स्टाफ के 140 सदस्यों को भी मंजूरी दी है, जिसमें खेल अधिकारी भी शामिल हैं. सहयोगी स्टाफ के 72 सदस्यों को सरकार के खर्चे पर मंजूरी मिली है. पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई को होगा, जो 11 अगस्त तक चलेगा. टोक्यो ओलंपिक में भारत के 119 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिन्होंने 7 पदक जीते थे. इनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया ऐतिहासिक स्वर्ण पदक है भी शामिल है. पेरिस ओलंपिक के लिए जिन खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया था, उनमें से केवल गोला फेंक की एथलीट आभा खटुआ का नाम सूची में नहीं है.
ओलंपिक में 29 खिलाड़ी एथलेटिक्स के रहेंगे
खिलाड़ियों की लिस्ट में सर्वाधिक 29 (11 महिला और 18 पुरुष) खिलाड़ी एथलेटिक्स के हैं. उनके बाद निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) का नंबर आता है. टेबल टेनिस में भारत के 8, जबकि बैडमिंटन में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता के पीवी सिंधु सहित 7 खिलाड़ी भाग लेंगे.
कुश्ती (6), तीरंदाजी (6) और मुक्केबाजी (6) में 6-6 खिलाड़ी ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश करेंगे. इसके बाद गोल्फ (4), टेनिस (3), तैराकी (2), सेलिंग (2) का नंबर आता है. घुड़सवारी, जूडो, रोइंग और भारोत्तोलन में एक-एक खिलाड़ी भाग लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved