चंडीगढ़। हरियाणा के बरोदा उपचुनाव (Baraoda By Elections) में भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी गठजोड़ को बड़ा झटका लगा है। यहां से भाजपा-जजपा (BJP-JJP) प्रत्याशी और जानेमाने कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल (Indu Narwal) ने जीत दर्ज की है। इंदुराज नरवाल ने भाजपा-जजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को मात दी है। तीसरे नंबर पर इनेलो प्रत्याशी रहे हैं।
बरोदा सीट के लिए 20 राउंड तक गिनती हुई। इसमें कांग्रेस को 60132 वोट, भाजपा को 50176, इनेलो को 4980 और लोक जनशक्ति पार्टी के राजकुमार सैनी को 5595 मत मिले। ऐसे में करीब दस हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को जीत मिली है।
बरौदा हलका के उपचुनाव में मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर गांव मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू गई थी। कुल 14 टेबल पर 20 राउंड में मतगणना हुई है। बरोदा उपचुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन से पहलवान योगेश्वर दत्त, कांग्रेस से इंदुराज नरवाल, इनेलो से जोगेंद्र मलिक, लोसुपा से राजकुमार सैनी सहित 14 प्रत्याशी मैदान में थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved