भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन विवेक सागर ने गुरुवार को कहा कि मध्य प्रदेश की एकेडमी विश्व की सबसे उच्च स्तरीय एकेडमी है. यहां बेस्ट गाइड और उपकरण उपलब्ध हैं. यही किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी हैं और इन सब की वजह से ही मैं यहां खड़ा हूं और मेडल लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि आप सब लोग भी अगर ये सोचें कि आप कुछ भी कर सकते हैं, तो वाकई आप कुछ भी कर सकते हैं.
सफलता जरूर मिलेगी. सब कुछ माइंड से होता है. अपने स्किल्स पर फोकस करिए तभी आप अपना बेस्ट दे पाएंगे. अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते रहिए, बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलेगा. ओलंपियन विवेक सागर मिंटो हॉल में अपने सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विवेक सागर, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, पैरालम्पिक में जा रही प्राची यादव का सम्मान किया.
खिलाड़ियों के अलावा कोच अशोक ध्यानचंद का भी मुख्यमंत्री ने सम्मान किया. खिलाड़ियों की सम्मान राशि उनके बैंक खातों में सीधे पहुंच जाएगी. इस मौके पर सीएम ने कहा- यशोधरा खेल में ऐसी फिट हैं जैसे अंगूठी में नगीना. विवेक ने एमपी और पूरे देश का गौरव बढ़ाया. विवेक का हम स्वागत-अभिनंदन करते हैं. उन्होंने कहा कि हमने तीन पेड़ लगाए. ये पेड़ लगाए हॉकी के पुर्नजागरण के लिए. इन खिलाड़ियों के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए होंगी वो सब देंगे. सीएम ने विवेक को प्रेदश का डीएसपी बना दिया.
एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
मिंटो हॉल में आयोजित सम्मान समारोह से पहले एयरपोर्ट पर सुबह ही जश्न का माहौल तैयार हो गया. विवेक की फ्लाइट लैंड होते ही स्वागत करने वाले जोश में भर गए. उन्होंने विवेक के स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा दिए. युवा ओलंपियन को लोगों ने उन्हें कंधों पर बैठा लिया. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे भी पहुंच गईं. उन्होंने विवेक का स्वागत किया. सिंधिया ने ब्रॉन्ज मेडल को सिर पर लगाया. मेडल देख सिंधिया भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि पुरुष हॉकी टीम ने ओलम्पिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. यह बहुत भावुक क्षण है.
सीएम हाउस पर शिवराज ने किया सम्मानित
इसके बाद विवेक सीएम हाउस गए. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका शॉल-श्रीफल से स्वागत किया. मिंटो हॉल में भी विवेक सागर के स्वागत की बड़ी तैयारियां की गई हैं. गौरतलब है कि 5 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने इतिहास रच दिया था.भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया था. इस जीत में मध्य प्रदेश के भी दो खिलाड़ियों विवेक सागर और नीलकांता शर्मा की भी अहम भूमिका थी. दोनों खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश सरकार 1-1 करोड़ का इनाम देगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैच के बाद ही इसकी घोषणा कर दी थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved