• img-fluid

    यूक्रेन के राष्ट्रपति की पत्नी ओलेना कर रही अपने पति का पूरा सपोर्ट, लोगों से कही ये बात

  • February 28, 2022

    कीव। यूक्रेन पर रूस की सेना ने हमला बोल दिया है, जिससे कई लोगों की जान गई हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensk) बेबस नजर आ रहे हैं और रूसी सेना का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। वे न केवल अपने सैनिकों का हौंसला बढ़ा रहे हैं बल्कि अपने देश के नागरिकों को रूस के खिलाफ युद्ध में उतरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अंतिम सांस तक मुकाबला करेंगे।

    जेलेंस्की और उनके परिवार की जान को अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों ने खतरा बताया है। लेकिन उन्होंने देश छोड़ने से इनकार करते हुए रूस का प्रतिरोध करने का फैसला किया है। उनके इस फैसले को जेलेंस्की की पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का (Olena Zelenska) ने भी पूरा सपोर्ट दिया है। ओलेना ने भी देश छोड़कर जाने के सुझावों को खारिज करते हुए कहा कि वे भी पति के साथ यूक्रेन में ही बनी रहेंगी और रूस के खिलाफ लड़ेंगी।

    इंस्टाग्राम पर ओलेना ज़ेलेंस्का ने पोस्ट लिखकर कहा, ‘मेरे प्यारे यूक्रेनियन लोगों! मैं आज आप सभी को देख रही हूं। मैं टीवी पर, सड़कों पर, इंटरनेट पर हर किसी को देखती हूं। मैं आपकी पोस्ट और वीडियो देखती हूं। और क्या आपको पता है? तुम अप्रतिम हो! मुझे आपके साथ इसी देश में रहने पर गर्व है। ओलेना ने पोस्ट में आगे लिखा- और आज मुझे घबराहट और आंसू नहीं होंगे। मैं शांत और आत्मविश्वासी रहूंगी। मेरे बच्चे मुझे देख रहे हैं। मैं उनके बगल में रहूंगी, मेरे पति के बगल में। और तुम्हारे साथ।


    ओलेना ने एक पोस्ट में नवजात बच्चे की तस्वीर भी शेयर की। ओलेना ने लिखा, यह बच्चा कीव बम शेल्टर में पैदा हुआ था। यह पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में, शांतिपूर्ण (under the circumstances, peaceful) आसमान के नीचे होना था। बच्चों को यही देखना चाहिए। हम सेना हैं, सेना हम हैं और बम शेल्टरों में पैदा हुए बच्चे एक शांतिपूर्ण देश में रहेंगे, जिसने अपना बचाव किया है।

    जानकारी के लिए आपको बता दे की वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) और ओलेना ज़ेलेंस्का (Olena Zelenska) की शादी 2003 में हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद से वे अपने पति के समर्थन में लगातार सोशल मीडिया (social media) पर अपने देश की जनता से लगातार संवाद कर रही हैं। ओलेना का जन्म 1978 में Kryvyi Rih में हुआ था। उन्होंने आर्किटेक्चर का कोर्स लेकिन बाद में लेखन को अपना प्रोफेशन बना लिया। वे Studio Kvartal 95 नाम के एक प्रोडक्शन हाउस की सह-संस्थापक हैं। उन्हें देश में प्रसारित होने वाले कई शो और फिल्मों को लिखने का श्रेय दिया जाता है।

    ओलेना ने यूक्रेन की पहली महिला के रूप में स्कूली बच्चों में पोषण सुधार पर काम किया है। उन्होंने देश में लैंगिक सुरक्षा, सांस्कृतिक कूटनीति जैसे क्षेत्रों में देश की रणनीति बनाने की दिशा में काफी काम किया है। वे यूक्रेनी महिला कांग्रेस की एक्टिव मेंबर भी रही हैं। बताते चलें कि इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने भी वीडियो संदेश जारी करके कहा था, ‘दुश्मन ने मुझे नंबर एक लक्ष्य के रूप में चिह्नित किया है। मेरा परिवार दूसरे नंबर का टारगेट है। वे राज्य के मुखिया को नष्ट करके यूक्रेन को राजनीतिक रूप से नष्ट करना चाहते हैं। मैं राजधानी में रहूंगा। मेरा परिवार भी यूक्रेन में है। हम यूक्रेन से कहीं जाने वाले नहीं हैं। हम आखिरी वक्त तक यूक्रेन के लिए लड़ेंगे।

    Share:

    गतिशक्ति योजना से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में आयेगी कमी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Mon Feb 28 , 2022
    नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि गतिशक्ति योजना (Gatishakti Yojana) से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (Infrastructure Projects) की लागत में कमी आयेगी (Will bring down the Cost) । प्रधानमंत्री ने गतिशक्ति की परिकल्पना पर बजट-उपरान्त वेबिनार को सम्बोधित करते हुए सोमवार को कहा कि गतिशक्ति योजना से परियोजनाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved