• img-fluid

    डायल 100 से पुरानी गाडिय़ां हटाई जाएंगी

    March 19, 2022

    • प्रदेश का बेड़ा 20 फीसदी बढ़ेगा
    • पिछले छह साल से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के स्थान पर अब नई आधुनिक गाडिय़ां तैनात की जाएंगी।

    भोपाल। कैग (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट के बाद भी प्रदेश सरकार ने डायल 100 की सेवा पर विश्वास जताया है। प्रदेश में डायल 100 का बेड़ा 20 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया है। साथ ही पिछले छह साल से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के स्थान पर अब नई आधुनिक गाडिय़ां तैनात की जाएंगी, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। जो भी कंपनी टेंडर लेगी, वह आगामी तीन माह में सभी पुराने वाहनों को बदलेगी। डायल 100 प्रभारी प्रभाकर पाराशर का कहना है कि मार्च के आखिर तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। टेंडर में शर्त रखी गई कि प्रदेशभर में सभी पुराने डायल 100 वाहनों को हटाकर नए गाड़ी तैनात करना होगी तथा 20 फीसद वाहन अतिरिक्त बढ़ाना होंगे। जो भी कंपनी टेंडर लेगी वह अप्रैल माह से वाहन बदलने का काम शुरू करेगी और जून तक पूरा करेगी।


    कैग की रिपोर्ट पर पुलिस का तर्क
    पुलिस दूरसंचार मुख्यालय भोपाल द्वारा कैग की रिपोर्ट पर अपना तर्क रखते हुए डायल 100 की सेवा पर विश्वास जताया। प्रदेश में एक नवंबर 2015 को यह सेवा एक हजार वाहनों के साथ शुरू की गई थी। 30 फीसदी काल पर ही रिस्पांस टाइम में नागरिकों को इस सेवा के लिए इंतजार करना पड़ा, जबकि डायल 100 से लाखों लोगों को मदद मिली भी है। जहां सेवा में कमी रही, उसका कारण तत्कालीन परिस्थिति, भौगोलिक स्थिति व कम संसाधन होना बताया गया।

    Share:

    अवैध हथियारों की पहचान होगी आसान... Madhya Pradesh में आर्म License होगा Smart

    Sat Mar 19 , 2022
    भोपाल। बंदूकों के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी आर्म लाइसेंस के लिए बड़ी सी बुकलेट रखने की जरूरत नहीं होगी। लाइसेंसधारियों को बुकलेट की बजाय वॉलेट में आने वाला छोटा से स्मार्ट कार्ड रखना होगा। यह स्मार्ट कार्ड डिजिटल होगा। हाल ही में दिल्ली पुलिस की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved