उज्जैन। मंडी थाने का पुराना भवन शराबियों का अड्डा बन गया है तथा रात में यहाँ असामाजिक गतिविधियां होती है। धनवंतरि चिकित्सालय के समीप स्थित चिमनगंज मंडी थाने का पुराना भवन अब शराब प्रेमियों का अड्डा बन गया है। शाम के बाद यहाँ शराबखोरी के शौकीन पहुंच जाते हैं और खाली बोतलें और अन्य सामान यहीं छोड़कर चले जाते हैं। अभी यहाँ पौधों में पानी देने वाले नगर निगम के कर्मचारियों को ठहराया जा रहा है लेकिन वे उनका कुछ नहीं कर पा रहे हैं।
चिमनगंज मंडी थाने को सेंटपॉल के सामने नये भवन में स्थानांतरित करे को दो साल बीत गए हैं और धनवंतरि चिकित्सालय के समीप स्थित पुराने थाना भवन में पौधों को पानी देने वाले नगर निगम कर्मचारियों को ठहरने का स्थान दिया गया है लेकिन इनके अलावा यहाँ रात में शराब के शौकीनों का मजमा भी लगता है और उक्त भवन में बेखौफ होकर शराब पीने का काम चलता रहता है। सुबह यहाँ बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें और अन्य सामग्री पड़ी मिलती है। शासन ने जब से शराब दुकानों के अहाते खत्म किए हैं तब से लोग खुले में या सूने स्थानों पर शराबखोरी करने पहुँच जाते हैं। ऐसे शराबियों ने थाना भवन को अपना ठिकाना बना लिया है। पुलिस भी इस स्थान पर गश्ती करने नहीं जाती।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved