इंदौर। रात को चिनार हिल्स (chinar hills) पर पुलिस (police) से मुठभेड़ (encounter) के बाद पकड़ाए दोनों अपराधियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड (old criminal record) मिले हैं। दोनों कई बार पुलिस (police) की गिरफ्त में भी आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि एक लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान ज्यादा चोटें आईं, जिसके चलते उसे रात को अस्पताल ( hospital) में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे से पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसीपी सौम्या जैन (sp soumya jain) ने बताया कि केसरबाग रोड पर देवम परमार निवासी ममता नगर साथी के साथ जा रहा था, तभी उसे बदमाशों ने चाकू मारकर लूट लिया था। कल रात को सूचना मिली कि दोनों बदमाश बायपास स्थित चिनार हिल्स में देखे गए। उसके बाद राजेंद्र नगर पुलिस (police) का दल मौके पर पहुंचा तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवाई फायर किए। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोनू उर्फ अभिषेक वर्मा निवासी देवगुराडिय़ा और काटजू कॉलोनी निवासी धीरज वाधवानी को गिरफ्तार किया। मोनू पुलिस (police) से बचने के चक्कर में कूद गया था, जिसके चलते उसे गंभीर चोटें आई हैं। मोनू को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि धीरज से राजेंद्र नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। दोनों पर अलग-अलग थानों में आम्र्स एक्ट, मारपीट और चाकूबाजी के पुराने मामले दर्ज निकले। आज मोनू को भी अस्पताल से लाकर पूछताछ की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved