लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार Ola ने अपने पंसदीदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से रविवार को लॉन्च कर दिया है । इस स्कूटर को कंपनी ने 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहले वेरिएंट ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपये और दूसरे वेरिएंट ओला एस1 प्रो की कीमत एक लाख 29 हजार 999 (दोनों एक्स-शोरूम) रुपये रखी गई है।
ऑनलाइन कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला का यह पहला स्कूटर है। इसका निर्माण इसकी तमिलनाडु स्थित फैक्टरी में किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि कंपनी की क्षमता एक साल में एक करोड़ स्कूटर तैयार करने की है। Ola S1 के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। जिन लोगों ने इस स्कूटर की बुकिंग कराई थी ओला उन लोगों के घर तक इसे पहुंचाएगी।
Ola S1 में भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ एक सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, रिवर्स मोड, क्रूज कंट्रोल, फास्ट चार्जिंग भी मौजूद है। इसके साथ ही स्कूटर में बिल्ट-इन स्पीकर और वॉइस कमांड(voice command) फीचर भी मिलता है। इसमें तीन राइडिंग मोड (नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर) भी दिए गए हैं।
Ola Electric Scooter की रेंज के बारे में कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह इससे 150 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। अगर कंपनी का दावा सही है तो भारतीय बाजार में यह सबसे लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। इसकी अच्छी स्पीड ओला के कारोबार को भी रफ्तार दे सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved