• img-fluid

    ओला ने लांच की अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल रोडस्टर एक्स

  • August 22, 2024

    भोपाल। भारत को विश्व का इलेक्ट्रिक वाहन और नया ऊर्जा केंद्र बनाने के उद्देश्य से ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज इलेक्ट्रिक वाहन और एनर्जी वर्टिकल्स में अपने नए उत्पादों और भविष्य के रोडमैप की घोषणा की रोडस्टर रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो के लॉन्च (Launch of Roadster X and Roadster Pro) के साथ कंपनी ने आज इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल के सेगमेंट में प्रवेश किया और वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही से अपने वाहनों में अपने खुद के सेल लाने की घोषणा की कंपनी ने 15 अगस्त 2024 को कृष्णागिरी तमिल नाडु की फ्यूचर फैक्ट्री में ओला की वार्षिक लॉन्च ईवेंट संकल्प 2024 में स्वदेशी विकसित भारत 4680सेल और बैटरी पैक तथा मूवओएस 5 का प्रदर्शन भी किया।

    इस कार्यक्रम में ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर एवं सीएमडी, भाविश अग्रवाल ने कहा आज भारत में टूव्हीलर के दो तिहाई हिस्से पर मोटरसाईकल का कब्जा है और इस सेगमेंट में ओला के प्रवेश के साथ भारत के टूव्हीलर उद्योग में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा तेजी से बढ़ेगा हमने स्कूटर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में सफलतापूर्वक तेजी लाई, और अब अपने भविष्य के मोटरसाईकल पोर्टफोलियो के साथ हम इलेक्ट्रिक वाहन को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए बहुत उत्साहित हैं। अगले साल की शुरुआत में हमारे वाहनों में हमारे खुद के सेल लगना शुरू हो जाने के बाद हमें विश्वास है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बहुत तेजी से विस्तार होगा।



    सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए मोटरसाईकल पोर्टफोलियो: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी ऑल-न्यू रोडस्टर सीरीज़ की मोटरसाईकल, रोडस्टर, रोडस्टर एक्स और रोडस्टर प्रो पेश की हैं स्केलेबल, मॉड्युलर, इंटीग्रेटेड ओला मोटरसाईकल प्लेटफॉर्म पर निर्मित ये मोटरसाईकल फ्यूचरिस्टिक और मोनोलिथिक डिज़ाईन लैंग्वेज पर आधारित हैं साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो आगामी मॉडलों, स्पोट्र्सटर और एरोहेड का टीज़र भी जारी किया।

    रोडस्टर मोटरसाईकल पोर्टफोलियो: रोडस्टर एक्स एंट्री-लेवल की मोटरसाईकल है, जो प्रभावशाली परफॉर्मेंस के साथ राईडिंग का रोमांचक अनुभव प्रदान करती है। यह 11 किलोवॉट का पीक मोटर आउटपुट प्रदान करती है, जिसके साथ रोडस्टर एक्स अपने सेगमेंट की सबसे तेज इलेक्ट्रिक मोटरसाईकल है। यह 2.5 किलोवॉटघंटा, 3.5 किलोवॉटघंटा और 4.5 किलोवॉटघंटा बैटरी वैरिएंट्स में उपलब्ध है। रोडस्टर एक्स केवल 2.8 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति तक पहुँच जाती है। यह अधिकतम 124 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति तक पहुँच सकती है और 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। रोडस्टर एक्स प्रभावशाली कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, जिसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ एडवांस्ड ब्रेक बाय वायर टेक्नोलॉजी है। इस मोटरसाईकल में स्पोट्र्स, नॉर्मल, और ईको राईडिंग मोड हैं। इसमें 4.3 इंच का एलसीडी सेगमेंट डिस्प्ले है, जो मूवओएस 5 द्वारा पॉवर्ड है। रोडस्टर एक्स अनेक डिजिटल टेक फीचर्स, जैसे ओला मैप्स नैविगेशन, एडवांस्ड रीजेन, क्रूज़ कंट्रोल, राईडिंग मोड्स, डीआईवाई मोड, टीपीएमएस अलर्ट, ओटीए अपडेट्स आदि के साथ आती है। इस मोटरसाईकल में डिजिटल की अनलॉक और ओला इलेक्ट्रिक ऐप कनेक्टिविटी भी है।

    रोडस्टर कम्युटर सेगमेंट की सबसे तेज मोटरसाईकल है, जिसमें 13 किलोवॉट की मोटर लगी है यह 3.5 किलोवॉटघंटा, 4.5 किलोवॉटघंटा और 6 किलोवॉटघंटा वैरिएंट में उपलब्ध है। यह केवल 2 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। यह मोटरसाईकल 126 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है और श्रेणी में सर्वाधिक 248 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसमें चार राईडिंग मोड – हाईपर, स्पोट्र्स, नॉर्मल और ईको दिए गए हैं। मूवओएस 5 के साथ आने वाली रोडस्टर में सेगमेंट का पहला 6.8 इंच का टीएफटी टच स्क्रीन दिया गया है और यह कई स्मार्ट फीचर्स जैसे प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज़ कंट्रोल, पार्टी मोड, टेंपर अलर्ट, और एआई पॉवर्ड फीचर्स जैसे कृत्रिम असिस्टैंट, स्मार्ट वॉच ऐप, रोड ट्रिप प्लानर के साथ आती है। इस मोटरसाईकल के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक हैं और यह उन्नत कॉर्नरिंग एबीएस एवं ब्रेक-बाय-वायर टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस्ड सिंगल-चैनल एबीएस द्वारा पॉवर्ड है।

    रोडस्टर प्रो में परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी एक नए आयाम में पहुँच गए हैं। इसमें 52 किलोवॉट की पीक पॉवर आउटपुट वाली मोटर लगी है, जो 105 न्यूटनमीटर टॉर्क उत्पन्न करती है। इस मोटरसाईकल का 16 किलोवॉटघंटा वैरिएंट केवल 1.2सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। यह 194 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से चल सकती है। इसमें लगी 16 किलोवॉट घंटा की बैटरी 579 किलोमीटर की सर्टिफाईड आईडीसी रेंज प्रदान करती है। इसलिए यह न केवल अपने सेगमेंट की सबसे तेज बल्कि सबसे प्रभावशाली मोटरसाईकल भी है। रोडस्टर प्रो में 10इंच का टीएफटी टचस्क्रीन, यूएसडी फॉर्क, और फ्रंट एवं रियर में डिस्क ब्रेक के साथ टू-चैनल स्विचेबल एबीएस है। इस फ्यूचरिस्टिक मोटरसाईकल में चार राईडिंग मोड हाईपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और ईको एवं दो डीआईवाई मोड हैं।

    Share:

    अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका दिखी मिस्ट्री मैन के साथ, फैंस हुए हैरान

    Thu Aug 22 , 2024
    मुंबई। मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) कभी अपनी लव लाइफ को लेकर तो कभी बोल्ड फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद वह ओलंपिक के दौरान पेरिस में एक संक्षिप्त छुट्टी का आनंद ले रही थीं। उन्होंने इन छुट्टियों की तस्वीरें शेयर की हैं। हाल ही में मलाइका ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved