नई दिल्ली। कोरोना (Corona) महामारी के दौर में Ola के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल (Co-founder Bhavish Aggarwal) ने भी लोगों की मदद की पहल की है। राइडिंग ऐप ओला (Riding App Ola) की ओर से उन्होंने ऐलान किया है कि वो अपने यूजर्स को फ्री (Free) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) उपलब्ध कराएंगे। O2forIndia नाम की इस पहल के लिए उन्होंने गिव इंडिया (Give india) के साथ साझेदारी की है। इसका फायदा ये होगा कि ओला यूजर्स कुछ बेसिक डिटेल्स देकर अपने घर मुफ्त में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मंगवा सकते हैं। अगर आप की डिटेल्स वेरिफाई हो घई, तो ओला बिना किसी खर्च के आपके घर तक ऑक्सीन कंसन्ट्रेटर पहुंचाएगा।
ओला के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने कहा कि, हमें इस महामारी में एक साथ आने की जरूरत है। O2forIndia के लिए हम गिवइंडिया के साथ साझेदारी कर रहे हैं। इसकी मदद से हम आसानी से मुफ्त में उन जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स पहुंचाएंगे, जिन्हें इसकी जरूरत है। उन्होंने बताया कि यूजर्स ओला ऐप के जरिए कंसन्ट्रेटर की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। एक बार रिक्वेस्ट वेलिडेट होने के बाद ओला अपने यूजर्स के दरवाजे तक कंसंट्रेटर्स पहुंचाएगा और फिर जरूरत न होने पर ही उसे वापस लाएगा। कंसंट्रेटर्स और ट्रांसपोर्टेशन के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
ओला इसकी शुरूआत फिलहाल बैंगलोर (Bangalore) में 500 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के साथ कर रहा है। वहीं आनेवाले समय में कंपनी पूरे देश में 10,000 यूनिट्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के साथ इस पहल को जारी रखेगी। आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही ये ऐलान कर दिया है कि वो अपने कर्मचारियों के वैक्सीनेशन का पूरा खर्चा उठाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved