img-fluid

Ola इलेक्ट्रिक की बॉस बिगेस्ट ओला सीज़न सेल शुरू

October 05, 2024

मुंबई। भारत की सबसे बड़ी प्योर-प्ले ईवी कंपनी, ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने आज त्योहारों के लिए अपना सबसे बड़ा ओला (Ola Electric) सीज़न सेल, बॉस शुरू किया। इस अभियान के अंतर्गत एस1 पोर्टफोलियो 49,999 रुपये की न्यूनतम राशि में उपलब्ध हो रहा है। साथ ही, कंपनी ने 37,000 रुपये तक के फेस्टिव बेनेफिट्स की घोषणा भी की है, जिनमें हाईपरचार्जिंग क्रेडिट्स, मूवओएस$ अपग्रेड, एक्सेसरीज़ पर एक्सक्लुसिव डील और केयर$ के साथ कई आकर्षक ऑफर शामिल हैं।

इस अभियान के बारे में भाविश अग्रवाल, चेयरमैन एवं एमडी, ओला इलेक्ट्रिक ने कहा हम इन त्योहारों पर सभी ऑफरों के साथ बॉस शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। यह ईवी खरीदने का सबसे अच्छा समय है। बॉस हमारी अब तक की सबसे बड़ी फेस्टिव पेशकश है, जिसके साथ हम अपना एंडआइसऐज मिशन आगे बढ़ा रहे हैं और देश में ईवी का विस्तार कर रहे हैं। सबसे बड़े डिस्काउंट, सबसे अच्छी डील्स और आकर्षक फाईनेंसिंग ऑफरों के साथ यह महंगे पेट्रोल वाहनों को पीछे छोड़ते हुए ईवी के विस्तार के लिए सबसे अच्छा समय है।



कंपनी आज से अपने बॉस अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित बेनेफिट्स प्रदान करेगी। बॉस के दौरान मूल्यः ओला एस1 एक्स 2 किलोवॉट घंटा का मूल्य 49,999 रुपये से शुरू (सीमित स्टॉक के लिए), बॉस के दौरान डिस्काउंटः एस1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट-एस1एक्स 2 किलोवॉटघंटा पर 25,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, एस1 पोर्टफोलियो पर 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट। बॉस के दौरान वॉरंटीः 7,000 रुपये मूल्य की 8 साल/80,000 किलोमीटर की बैटरी वॉरंटी निशुल्क। बॉस के दौरान फाईनेंस ऑफरः चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 5,000 रुपये तक के फाईनेंस ऑफर। बॉस के दौरान बेनेफिट्सः 6,000 रुपये मूल्य का मूवओएस$ अपग्रेड निशुल्क; 7,000 रुपये मूल्य के हाईपरचार्जिंग क्रेडिट निशुल्क।

पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम की घोषणा की, जिसका उद्देश्य भारत में इसके सेल्स और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करना है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत ओला इलेक्ट्रिक की योजना 2025 के अंत तक अपने नेटवर्क को बढ़ाकर 10,000 तक ले जाना है। इसके साथ ही, ओला इलेक्ट्रिक द्वारा 1 लाख थर्ड पार्टी मैकेनिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि भारत में हर मैकेनिक ईवी को समझता हो।

अपने ग्राहकों को बेहतर आफ्टर-सेल्स अनुभव प्रदान करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान के अंतर्गत कंपनी इस साल दिसंबर तक अपने सर्विस नेटवर्क को दोगुना करते हुए 1000 सेंटर्स तक ले जाएगी। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए क्विक सर्विस गारंटी और उद्योग का पहला एआई-आधारित प्रोएक्टिव मेंटेनेंस और डायग्नोस्टिक्स शुरू किया है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sat Oct 5 , 2024
05 अक्टूबर 2024 1. प्रथम कटे तो मन बनूं, अंत कटे तो मूल्य। मध्ये कटे सुकर्म हो, ऐसे जीत लूं सबका दिल … उत्तर…..दामन 2. मांस नहीं, हड्डी नहीं, सिर्फ उंगलियां मेरी…नाम बता भाई कौन हूं मैं, जानें अक्ल हम तेरी… उत्तर…..दस्ताने 3. आंखें मूंद के खाते हैं, और खाकर पछताते हैं… जो कोई पूछे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved