img-fluid

भारत में इस दिन आ रहा Ola electric scooter, आप भी जानें किन फीचर्स से होगा लैस

August 14, 2021

नई दिल्ली। लंबे समय इंतजार कर रहे लोगो के लिए खुशखबरी, Ola electric scooter भारत में लॉन्चिग को तैयार है । ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त 2021 को लॉन्च (Ola electric scooter launch date) करेगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इसे 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिया है। इससे पहले ओला के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया था कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च से पहले ही बिखेरा जलवा
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) ने लॉन्च से पहले ही भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है। ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि, जैसे ही इसकी बुकिंग हुई वैसे ही 24 घंटे के अंदर इसके 1 लाख यूनिट्स बुक हो गए।

50,000 रुपये तक मिल सकती है सब्सिडी



FAME II नीति में संशोधन (FAME-II Scheme Amendment) के कारण ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) पर 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। दरअसल FAME II नीति में संशोधन के कारण इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर जो सब्सिडी 10,000 रुपये प्रति kWh मिलती थी, वो अब बढ़ कर 15,000 रुपये प्रति kWh तक हो गई है।

बुकिंग के लिए कितने रुपये देने हैं?
ग्राहक ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं। इसके लिए केवल 499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। यह राशि पूरी तरह से रिफंडेबल है।

घर पर होगी स्कूटर की डिलीवरी
ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) के लिए Ola आउटलेट पर जाने की जरूरत नहीं है। कंपनी इसे सीधे डोर स्टेप पर डिलीवर करेगी।

कितने कलर में होगा लॉन्च?
भारतीय बाजार में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल 10 कलर ऑप्शन में आएगा। ग्राहक इसे रेड, ब्लू ऐंड येलो, पिंक, ग्लॉस, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू जैसे कलर स्कीम के साथ खरीद सकेंगे। इसमें ग्राहकों को मैट और ग्लॉस दोनों का विकल्प मिलेगा।

इन्हें होगी जल्द डिलीवरी
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) को बुक करने वाले ग्राहकों को डिलीवरी के दौरान पहले प्राथमिकता दी जाएगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितना रेंज मिलेगा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 150 किलोमीटर तक का रेंज मिल सकता है। इसके अलावा इसमें रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी दी जा सकती है।

क्या होंगे फीचर्स?
इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्लाउड कनेक्टिविटी, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया जा सकता है। इसमें सेगमेंट का सबसे बड़ी अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा।

Share:

Samsung Galaxy A52s 5G फोन 64MP कैमरे के साथ दे सकता है दस्‍तक, जानें अन्‍य खूबियां

Sat Aug 14 , 2021
दिग्‍गज टेक कपंनी सेमंसग के लेटेस्‍ट Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें लगातार ऑनलाइन सामने आ रही हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन इस महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। यही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved