Ola कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooters) की टेस्ट राइड (Test Ride) देश में 10 नवंबर से शुरू होने जा रही है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी दी है। ओला एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसे बेचने के लिए केवल ऑनलाइन सेल का ऑप्शन रखा है। इसका मतलब है कि ग्राहक इसे केवल ऑनलाइन खरीद सकते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कि इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को टेस्ट राइड का विकल्प नहीं मिलेगा।
Ola Electric की आधिकारिक वेबसाइट में सपोर्ट पेज पर मौजूद ‘Test Ride & Ownership’ सेक्शन पर कंपनी ने जानकारी दी है कि Ola S1 और S1 Pro की टेस्ट राइड 10 नवंबर से शुरू होगी। हालांकि, यह भी साफ किया गया है कि शुरुआत में टेस्ट राइड की सुविधा केवल मुख्य शहरों में शुरू होगी, लेकिन शहरों के नाम नहीं बताए गए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य जानकारियां भी दी है, जैसे टेस्ट राइड के लिए किसी प्रकार के किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। हालांकि, टेस्ट राइड लेने वाले व्यक्ति के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
जैसा कि हमने बताया, Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था और इसकी पहली सेल 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। इस सेल में कंपनी ने मात्र दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपये की बिक्री होने की घोषणा भी की थी। अंदाज़े के लिए बता दें कि यह पूरी भारतीय टू-व्हीलर मार्केट में एक दिन में होने वाली बिक्री के आसपास है।
ग्राहक इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 499 रुपये में बुक कर सकते हैं। यदि आप इस स्कूटर को खरीदने का तरीका जानना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अगली खरीद विंडो 1 नवंबर, 2021 को फिर से खुलेगी। अक्टूबर में बुक किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलिवरी दिवाली से ठीक पहले 1 नवंबर से शुरू होगी।
Ola S1, Ola S1 Pro खास फीचर्स
ओला एस1 और ओला एस1 प्रो को दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था – वेनिला ओला एस 1 पर 2.98 किलोवाट बैटरी और ओला एस 1 प्रो पर 3.97 किलोवाट बैटरी है। Ola S1 के लिए दावा किया गया है कि इसकी रेंज 121 किमी है और टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। दूसरी ओर, Ola S1 Pro में 181 किमी की रेंज बताई गई है और टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। वैनिला ओला एस1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स नामक दो राइडिंग मोड्स मिलते हैं जबकि ओला एस1 प्रो में नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर राइडिंग मोड मिलते हैं।
इनमें कई माइक्रोफोन के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, AI स्पीच रिकग्निशन एल्गोरिथम भी मिलता है, और Ola Electric के MoveOS पर चलता है। Ola S1 और Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों में सुरक्षा सुविधाओं का भी पिटारा मिलता है जिसमें एक एंटी-थेफ्ट सिस्टम, जियो-फेंसिंग और एक फ्लेम-रिटार्डेंट बैटरी शामिल है जो पानी और धूल प्रतिरोधी भी है।
ओला इलेक्टिक स्कूटरों को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इसका मुकाबला Ather 450X, Simple One, TVS iQube, और Bajaj Chetak से है। इन सभी पांच इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से Simple One एक बार चार्ज करने पर 236 किमी की दावा की गई सबसे लंबी रेंज के साथ आता है। इसके विपरीत, TVS iQube की एक बार चार्ज करने पर 75 किमी की रेंज है जो इन पांचों में सबसे कम है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved