img-fluid

Ola Electric ने 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, जानें पूरी डिटेल्स

November 22, 2024

डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने अलग-अलग लेवल पर पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक ने सितंबर तिमाही से ये छंटनी शुरू की है। जबकि एक सूत्र ने कहा ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक द्वारा लंबे समय से ये प्रक्रिया चलाई जा रही है और इसकी शुरुआत इस साल जुलाई के आसपास ही कर दी गई थी। सूत्र ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक की ये अलग-अलग डिपार्टमेंट और अलग-अलग लेवल पर एक्स्ट्रा लोगों को नौकरी से निकालने की क्रमिक प्रक्रिया है।’’


ओला इलेक्ट्रिक द्वारा चलाई जा रही छंटनी की इस प्रक्रिया का इस महीने के अंत में पूरा होने के आसार हैं। बताते चलें कि कंपनी ने अभी हाल ही में स्कूटरों की बिक्री के बाद खराब और घटिया स्तर की सर्विस के लिए काफी आलोचनाओं का सामना किया था। इस महीने की शुरुआत में, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक की सर्विस और इलेक्ट्रिक स्कूटरों में खामियों से संबंधित शिकायतों की विस्तृत जांच का आदेश दिया था। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि सीसीपीए से प्राप्त 10,644 शिकायतों में से 99.1 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कर दिया है।

Share:

देश में मध्यप्रदेश की कृषि विकास दर सबसे आगे...बोले नितिन गडकरी

Fri Nov 22 , 2024
भोपाल। देश की पुरानी संरचना में मप्र और महाराष्ट्र (MP and Maharashtra) एक साथ हुआ करते थे। सीमा विभाजन के साथ यह अलग जरूर हो गए, लेकिन इनके आपसी संबंध आज भी बरकरार हैं और गहरे भी। कृषि से कल्याण और विकास की भावना के साथ अब यह दोनों प्रदेश एक और एक, ग्यारह होकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved