img-fluid

‘ठीक है टेलर, तुम जीती…’, टेलर स्विफ्ट के हैरिस को समर्थन दिए जाने पर तिलमिलाए एलन मस्क

September 11, 2024

वॉशिंगटन। अमेरिका (America)में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद (presidency) के लिए चुनाव (Election) होने हैं। ऐसे में, रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस (Kamla Harris) मैदान में हैं। गायिका टेलर स्विफ्ट ने प्रेसिडेंशियल डिबेट होने के तुरंत बाद उपराष्ट्रपति को अपना समर्थन देने का एलान किया। साथ ही खुद को ‘चाइल्डलैस कैट लेडी’ बताया। इस पर पूर्व राष्ट्रपति का समर्थन कर रहे टेस्ला सीईओ एलन मस्क तिलमिला गए। उन्होंने पॉप गायिका से बच्चा देने की बात तक कह दी।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के रनिंग मेट जेडी वैंस ने बिना बच्चों वाली महिलाओं पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को वोट न दें, जिनके बच्चे न हों। इन लोगों का भविष्य में कोई योगदान नहीं होगा। ऐसे में जब टेलर स्विफ्ट ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर अपने समर्थन की घोषणा की तो उन्होंने खुद को चाइल्डलैस कैट लेडी यानी बिना बच्चों वाली महिला बताया।

इस पर टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने गायिका टेलर स्विफ्ट पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘ठीक है टेलर…तुम जीती…मैं तुम्हें बच्चा भी दूंगा और जिंदगी भर तुम्हारी बिल्लियों की रक्षा भी करूंगा।’

अमेरिकन गायिका टेलर स्विफ्ट ने कहा, ‘आप में से कई लोगों की तरह मैंने भी आज बहस देखी। अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो अब उन मुद्दों पर रिसर्च करने का एक अच्छा समय है जो आपके लिए सबसे अधिक मायने रखते हैं। एक मतदाता के तौर पर, मैं इस बात का ध्यान रखती हूं कि मैं इस देश के लिए उनकी प्रस्तावित नीतियों और योजनाओं के बारे में जितना हो सके उतना देखूं और पढ़ूं।’


उन्होंने आगे कहा, ‘हाल ही में मुझे पता चला था कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ का गलत तरीके से समर्थन करने वाले ‘मेरे’ एआई को उनकी साइट पर पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट से वाकई एआई के प्रति मेरे डर और गलत सूचना फैलाने के खतरों को जगा दिया। मैं इससे इस फैसले पर आई की मुझे एक मतदाता के रूप में इस चुनाव के लिए अपनी वास्तविक योजनाओं के बारे में बहुत पारदर्शी होने की आवश्यकता है। गलत सूचना से निपटने का सबसे सरल तरीका सच्चाई है।’

गायिका स्विफ्ट ने कहा, ‘मैं 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वॉल्ज को अपना वोट दूंगी। मैं कमला हैरिस को वोट दे रही हूं क्योंकि वह अधिकारों और कारणों के लिए लड़ती हैं, मुझे लगता है कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए एक योद्धा की जरूरत है। मुझे लगता है कि वह एक स्थिर और प्रतिभाशाली नेता हैं। मेरा मानना है कि अगर हम शांति से आगे बढ़ें और अराजकता से नहीं, तो हम इस देश में बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। मैं उनके साथी वॉल्ज के चयन से बहुत खुश और प्रभावित हुई, जो दशकों से एलजीबीटीक्यू प्लसके अधिकारों, आईवीएफ और एक महिला के अपने शरीर के अधिकार के लिए खड़े हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने पूरी जांच पड़ताल की है। मैंने अपनी पसंद का चुनाव कर लिया है। आपको अपनी जानकारी खुद जुटानी है और फिर चुनाव करना है। मैं विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं से यह भी कहना चाहती हूं कि याद रखें कि मतदान करने के लिए, आपको पंजीकृत होना होगा। मुझे यह भी लगता है कि जल्दी मतदान करना बहुत आसान है। मैं अपनी कहानी में शुरुआती मतदान तिथियों और जानकारी को पंजीकृत करने और खोजने के लिए लिंक करूंगी।

Share:

अब साइबर अपराधियों को पकडऩे के लिए भी बना साइबर कमांडो फोर्स

Wed Sep 11 , 2024
आईआईटी से दी गई पुलिस बल को ट्रेनिंग, बड़े साइबर अपराधों की करेगा जांच इंदौर (Indore)। बढ़ते साइबर अपराधों को रोकने के लिए अब आतंकवादियों और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए बनने वाले कमांडो फोर्स की तर्ज पर साइबर कमांडो फोर्स बनाया गया है। यह हर राज्य में काम करेगा। फोर्स के लोगों को आईआईटी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved