img-fluid

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी रहीं आज की कीमतें

March 24, 2022

नई दिल्ली। लगातार दो दिनों की वृद्धि के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई इजाफा नहीं हुआ है। गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बुधवार की तरह ही आज भी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये व डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.42 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

सरकार के राजनीतिक विरोधियों का आरोप था कि पांच राज्यों के चुनाव के कारण मोदी सरकार ने तेल कंपनियों को मूल्य बढ़ाने से रोक रखा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 112 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने के बाद रविवार को तेल कंपनियों ने डीजल के थोक खरीदारों के लिए मूल्य में 25 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। तेल डीलरों का कहना है कि खुदरा मूल्य में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।


इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Share:

विश्व धरोहर की सूची में शामिल होगी इंदौर की गेर, लगेगी UNESCO की छाप!

Thu Mar 24 , 2022
इंदौर: 74 साल से पारंपरिक गेर (Traditional Gere for 74 years) को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची (UNESCO world heritage list) में शामिल करवाने की तैयारी तेज हो गई है। इसके लिए 2019 में ही पहल कर दी गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण (corona infection) के कारण उस समय डॉक्यूमेंटेशन पूरा नहीं हो पाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved