• img-fluid

    तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितनी हैं आज की कीमतें

  • February 12, 2022
    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी दाम स्थिर हैं। पिछले कई महीनों से देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। देश में तेल के दाम अभी आम आदमी की जेब पर असर डाल रहे हैं।

    दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98  रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।

    जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
    आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

    शहरडीजलपेट्रोल
    दिल्ली86.67  95.41
    मुंबई94.14 109.98 
    कोलकाता89.79 104.67 
    चेन्नई91.43101.40

    इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
    बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 


    जानिए आपके शहर में कितना है दाम
    पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

    बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

    इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है। 

    Share:

    खुशखबरी : अब SMS करें और बदल जाएगा आपका टेलीकॉम ऑपरेटर

    Sat Feb 12 , 2022
    टेलीकॉम कं​पनियों (telecom companies) के बीच चल रही प्रतिस्‍पर्धा (Competition) का खामियाजा आज यूजर्स को भुगतना पड़ रहा है, क्‍योंकि आए टेलीकॉम पनियों कंपनियां अपने प्रीपेड प्लान्स (Prepaid Plan Price Hike) को महंगा करती जा रही है इसके बाद अब यूजर्स को कॉलिंग, डाटा और अन्य बेनिफिट्स प्राप्त (Mobile Number Port) करने के लिए पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved