• img-fluid

    तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं किया कोई बदलाव

  • April 13, 2021

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 14 दिनों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 90.56 रुपये और डीजल भी 80.87 रुपये प्रति लीटर के भाव पर टिका रहा।



    इंडियन ऑयल (Indian oil) की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 96.98 रुपये, 90.77 रुपये और 92.58 रुपये प्रति लीटर रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 87.96 रुपये, 83.75 रुपये और 85.88 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

    उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार सिंगापुर में कारोबार के दौरान शुरुआत में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.01 डॉलर बढ़कर 63.29 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 59.75 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। गौरतलब है कि इस समय देश के लगभग हर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं।

    Share:

    देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच Industrial Production में 3.6 फीसदी गिरावट दर्ज

    Tue Apr 13 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते प्रकोप के बीच फरवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) सूचकांक (आईआईपी) में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले साल फरवरी महीने में आईआईपी में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने ये जानकारी दी है।  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved