• img-fluid

    OIC ने कश्‍मीर पर भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

  • September 24, 2021

    वॉशिंगटन/इस्‍लामाबाद। मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी(OIC) ने जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) पर पाकिस्‍तान (Pakistan) के सुर में सुर मिलाते हुए भारत(India) के खिलाफ कार्रवाई(Action) की मांग की है। इस्‍लामिक सहयोग संगठन Islamic Cooperation Organization( OIC) के कॉन्‍टैक्‍ट ग्रुप ने गुरुवार को न्‍यूयार्क में एक बैठक करके दुनिया से जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में भारत के कथित जघन्‍य अपराधों पर पाकिस्‍तान की ओर से जारी डोजियर पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की। यही नहीं ओआईसी (OIC) ने भारत को जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षा बलों की ओर से कथित रूप से किए जा रहे उत्‍पीड़न पर जिम्‍मेदार ठहराए जाने की मांग की।
    इस बैठक की अध्‍यक्षता ओआईसी (OIC) के महासचिव ने की। बैठक के बाद पाकिस्‍तान के इशारे पर जारी बयान में कहा गया है कि ओआईसी जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर अपनी पहले की स्थिति और प्रस्‍तावों पर कायम है। जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों को संयुक्‍त राष्‍ट्र और ओआईसी की ओर से मान्‍यता प्राप्‍त स्थिति के मुताबिक आत्‍मनिर्णय का हक दिया जाए। ओआईसी ने यह भी कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर वर्ष 1948 से एक अंतरराष्‍ट्रीय मान्‍यता प्राप्‍त विवाद है।
    ओआईसी ने यह भी कहा कि दक्षिण एशिया में तब तक शांति नहीं आ सकती है जब तक कि संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्‍तावों के मुताबिक जम्‍मू-कश्‍मीर मुद्दे का हल न हो जाए। बता दें कि भारत ओआईसी के इस दावे को लगातार खारिज करता रहा है। भारत का कहना है कि जम्‍मू-कश्‍मीर हमारा आंतरिक मामला है और अगर कोई विवाद है तो उसे बातचीत के जरिए सुलझाया जाए। ओआईसी ने भारत के जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को खत्‍म करने पर भी अपनी खीझ दिखाई।



    मुस्लिम देशों के संगठन ने भारत से मांग की है कि वह 5 अगस्‍त 2019 को लागू किए गए सभी फैसलों को वापस ले। जम्‍मू-कश्‍मीर में कथित रूप से हो रहे मानवाधिकार उल्‍लंघनों को रोके और उसकी स्‍वतंत्र जांच कराए। जम्‍मू-कश्‍मीर की जनसंख्‍या को बदलने के प्रयास को रोके। सैयद अली शाह गिलानी के अंतिम संस्‍कार को इस्‍लामिक रीति रिवाज से कराए। कश्‍मीरी नेताओं को जेल से रिहा किया जाए। उधर, भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय कर जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना उसका आंतरिक मामला है।

    भारत ने दिया करारा जवाब
    इस बीच भारत ने ओआईसी से कहा है कि ओआईसी अपने मंच का इस्तेमाल उसके आंतरिक मामलों में निहित स्वार्थों वाले लोगों को टिप्पणी करने के लिए नहीं करने दे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अगस्त में कहा था, ‘ओआईसी का भारत के अभिन्न अंग केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से संबंधित मामलों में कोई अधिकार नहीं है। हम इस बात को दोहराते हैं कि ओआईसी सचिवालय को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणियों के लिए निहित स्वार्थों वाले लोगों को अपने मंच का फायदा उठाने की अनुमति देने से बचना चाहिए।’

    Share:

    यमन में 1.6 करोड़ लोग भुखमरी की कगार पर, हो रही फंडिंग की कमी

    Fri Sep 24 , 2021
    यूएन। संयुक्त राष्ट्र खाद्य निकाय के प्रमुख डेविड बीसले (David Beasley, head of the United Nations food body) ने चेतावनी (Warning) दी है कि यमन (Yemen) में 1.6 करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर(1.6 crore people on the verge of starvation) पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, यदि फिर से वित्त पोषण (funding) नहीं मिला तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved