• img-fluid

    ई तो….होना ही था!

  • December 06, 2022

    • फार्म हाउस वाले शराबी नेता ने जैसे ही बारात में की फायरिंग
    • वैसे ही दूल्हे को गिराकर बहक कर भागी घोड़ी, बारात में मची भगदड़

    जबलपुर। देवउठनी ग्यारस के बाद शादियों का मौसम फिर से शुरू हो गया है। सड़कों में बारातो का निकलना आम बात है। इस दौरान शराब पीकर बारात में नाचना और सड़कों पर तमाशा करने की हरकतें सुनने को मिलती आई है। शराब पीकर कभी-कभी शादियों में फायरिंग हो जाने की घटनाएं आम बात है। शहर में एक ऐसे ही नेता जी है जो अपने आपको भविष्य का बहुत बड़ा विधायक समझते हैं । नेताजी की अय्याशियों के किस्से पिछले महीने बहुत आम हो गए थे। जब उनकी पत्नी ने इनको फार्महाउस में रंगे हाथों दूसरी महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया था। और थाने में जमकर हंगामा किया था। अभी भी नेता जी माने से नहीं मान रहे। खुमारी सर से उतर ही नहीं रही है। नेता जी ने पिछले दिनों चलती बारात में अपने नाम का डंका बजाने के लिए अपनी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी और एक साथ दनादन 5 से 6 राउंड फायर किए जिसके बाद पूरी बारात में भगदड़ मच गई।



    क्या है मामला
    मामला एक वैवाहिक आयोजन का है नेता जी ने अपना रुतबा बढ़ाने के लिए बरात लगने के पूर्व शराब का सेवन किया। जो कि जबलपुर की शादियों में आम बात है। शराब पीते ही नेता जी बहकने लगे। बरात अपने पूरे खुमार में थी और सभी बाराती नाचने में व्यस्त थे। नेताजी की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा था बस यही बात नेताजी को बुरी लग गई। बस फिर क्या था पूरी बारात का ध्यान आकर्षित करने के लिए नेता जी ने अपनी रिवाल्वर से आसमान की तरफ लगातार पांच से छह राउंड फायर कर दिए और फायरिंग के बाद गोलियों की आवाज के चलते घोड़ी जिस पर दूल्हा बैठा हुआ था वह बहक गई और दूल्हे को गिराते हुए आगे की तरफ भाग गई। बच्चे बुजुर्ग सभी में डर का माहौल व्याप्त हो गया और सभी बारात में इधर से उधर की तरफ भागने लगे। बारातियों की भगदड़ में नेताजी अकेले रह गए फिर भी गोलियां चलाते जा रहे हैं। फि र किसी ने उनको पास जाकर यह बताया कि आपकी रिवाल्वर की गोलियां अब खत्म हो गई है अब गोलियां ना चलाएं । नेता जी ने उसको ही धमकी दे डाली और कहने लगे तुम जानते नहीं हो मैं फला-फला नेता हूं। इतनी बात सुनकर तितर-बितर हुई बारात नेता जी को पीटने के लिए घेरने में लग गयी और मामला गर्म होते देख नेता जी बारात से नौ दो ग्यारह हो लिए।

    Share:

    CMHO ने जारी किया नोटिस, जांच कमेटी करेगी मामले की जांच

    Tue Dec 6 , 2022
    शहपुरा स्वास्थ्य केन्द्र के बेड में श्वानों के सोने वाला वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप जबलपुर। गत दिवस शहपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियों में स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के लिए रखे बेड पर श्वान सोते हुए नजर आ रहे थे। मामले को अग्निबाण द्वारा प्रमुखता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved