गंजबासौदा। शासकीय शिक्षक संगठन द्वारा अपनी िवभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व िवजय राय को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक शिक्षकों की वेतन अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। जबकि अधिकतर शिक्षकों के बैंक से सीन है जो समय से किश्त अदा नहीं कर पाये है।
शिक्षकों को वेतन प्राप्त होना चाहिए
इन दिनों शादी विवाह के सीजन चल रहे है एवं अन्य पारिवारिक खर्च भी है। जब शासन के आदेश है कि माह की प्रत्येक एक तारीख को शिक्षकों को वेतन प्राप्त होना चाहिए। तो फिर क्या कारण है कि आज दिनांक तक वेतन प्राप्त नहीं हुई है। ज्ञापन में कहा गया है कि क्या समय पर बिल नही लगाये गये थे, क्या शासन से बजट उपलब्ध नहीं कराया गया।
कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे
यदि कोई समस्या शासन या अन्य जगह से आ रही है तो जिले के अन्य ब्लॉकों मे यह समस्या क्यों नही आई, वहां पर समय से वेतन कैसे प्राप्त हो गया। अन्य ब्लॉकों में जब प्राथमिक शिक्षको का वेतन समय से प्राप्त हो रहा है तो बासौदा में क्यों नही तो रहा है। गंजबासौदा में ही लेट लतीफी और लापरवाही क्यों की गयी है। जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है। सौंपे गए ज्ञापन में उपरोक्त बिन्दुओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए शिक्षा विभाग के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर शीघ्र वेतन भुगतान कराने की मांग की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved