मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए दिन-रात एक… जनता खा रही है धक्के
इन्दौर। एसडीएम, तहसीलदार और अपर कलेक्टर (SDM, Tehsildar and Additional Collector) लेबल के अधिकारियों की नियुक्ति होते ही मतदाता सूची पुनरीक्षण से लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियां आम आवेदकों की परेशानियां बनती जा रही है। अधिकारी चुनाव में व्यस्त हैं और तहसीलों में काम ठप पड़ा हुआ है। नामांतरण, बंटांकन, सीमांकन से लेकर जाति प्रमाण पत्र के लिए भी धक्के ही नसीब हो रहे हैं।
चुनावी साल पर आयोग के निर्देश के बाद इंदौर जिले के उच्च स्तर से लेकर आरआई पटवारी तक के तबादले कर दिए गए। तीन नए अपर कलेक्टर, 17 एसडीएम सहित तहसीदारों को भी इंदौर जिले में नई जिम्मेदारी सौंप दी गई, लेकिन छोटे जिलों से आकर इंदौर जैसे बड़े जिले में काम करने को लेकर अधिकारियों की सांसें फूल रही है। बड़े क्षेत्र और प्रोटोकाल के साथ साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए दिन-रात एक करना पड़ रहा है, जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी बीमार पड़ रहे हैं तो आवेदक छोटे-छोटे कामों के लिए भी धक्के खाने को मजबूर हैं।
तहसीलों में नहीं हो रहा काम
मतदाता सूची पुनरीक्षण के कामों के साथ-साथ अब ट्रेनिंग मे व्यस्त अधिकारी तहसीलों में नजर ही नहीं आ रहे हैं। पटवारियों की हड़ताल के चलते दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया जा रहा है, वहीं तहसील कार्यालयों में फाइलों का अम्बार बढ़ते जा रहा है। सीमांकन और बंटांकन के मामलों में पेन्डेन्सी 10 हजार के ऊपर है, वहीं बंटवारे के लिए पहुंच रहे आवेदकों को सिर्फ तारीख ही नसीब हो रही है। सुबह 10 बजे से लेकर अधिकारी 6 बजे तक निर्वाचन विभाग के कार्यों में व्यस्त है, वहीं कलेक्टर के निर्देशानुसार संवेदनशील मतदान केंद्रों के दौरे की जिम्मेदारी के चलते विभागीय काम नहीं कर पा रहे हैं।
सेहत बिगड़ रही, नहीं झेल पा रहे इंदौर के काम का लोड… पड़ रहे बीमार पहुंच रहे अस्पताल
छोटे-छोटे जिलों से इंदौर में तैनात हुए तहसीलदार और एसडीएम अब पछताने को मजबूर हैं। यहां का वर्कलोड, प्रोटोकाल और सरकारी योजनाओं के लिए दौड़ थका रही है। पहली बार विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक दबाव में नजर आ रहे हैं। अपर कलेक्टर राजेंद्रसिंह रघुवंशी जहां हाल ही में वर्कलोड के कारण बीमार हो गए थे, वहीं निचले स्तर के कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार विधानसभा चार के प्रभारी संजय विमान ब्लडप्रेशर के मरीज हो गए हैं, वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रभारी उत्तम पाल को हाईपरटेंशन हो जाने के कारण अस्पताल मे भर्ती करवाना पड़ा, वहीं निर्वाचन विभाग के सुपरवाइजर जितेंद्र चौहान हाईबीपी, शुगर, हाईपरटेंशन से जूझ रहे हैं। देर रात काम से लौट रहे विभाग के कर्मचारी मुकेश तिवारी एक्सीडेंट के बाद आईसीयू में भर्ती रहे। स्टोर कीपर योगेश खिल्लौरे को हार्ट अटैक की शिकायत हुई, वहीं विधानसभा चार की हेमलता और नेहा बिड़बई को स्लिप डिस्क की शिकायत के बाद अस्पताल जाना पड़ा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved