भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान हवाला के पैसों का जमकर इस्तेमाल हुआ था, जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। चुनाव के दौरान छापे में 10 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई थी। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयोग ने 28 अक्टूबर 2020 को राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राज्य की एजेंसियों से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मामले में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय के साथ मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा होने के कारण सीबीआई जांच कर सकती है। जांच में कई आईपीएस, आईएएस और नेता बेनकाब होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved