• img-fluid

    मध्यप्रदेश में अफसर बचाएंगे कुत्तों से

  • July 21, 2024

    • 7 आईएएस सहित 15 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी

    भोपाल। मध्य प्रदेश में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित सरकार ने अब इससे निपटने के लिए अपने 7 आईएएस सहित 15 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों की बनी कमेटी प्रदेश में कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए रणनीति तैयार करेंगे।


    प्रदेश में आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। इसमें पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव गुलशन बामरा, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरुण पिथौड़े, पंचायत एवं ग्रामीण विकास आयुक्त मनोज पुष्प, नगरीय प्रशासन विभाग आयुक्त भरत यादव और भोपाल-इंदौर नगर निगम के आयुक्त हैं। इसके अलावा राज्य पशु कल्याण बोर्ड, पशु चिकित्सा परिषद और भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्यों को इसमें रखा गया है। जिलों में पशु जन्म नियंत्रण निगरानी समितियां भी गठित की जाएंगी, जिसमें पशुओं की क्रूरता से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई होगी।

    Share:

    मध्यप्रदेश में सक्रिय हुए सिस्टम, 72 घंटे खतरनाक

    Sun Jul 21 , 2024
    31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट बिजली गिरने से 11 मरे भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 3 दिनों से हो रही छिटपुट बारिश और पूर्वी हिस्से के अधिकांश जिलों में सूखे की स्थिति उत्पन्न होने के बाद किसानों के लिए राहतभरी खबर है। एक साथ कई सिस्टम सक्रिय होने के चलते प्रदेश के 31 जिलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved