- मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक, केंद्र में लंबित मामलों पर होगी चर्चा
भोपाल। केंद्रीय बजट आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर साढ़े बाहर बजे अफसरों की अहम बैठक बुलाई है। बैठक में केंद्रीय बजट से मप्र को ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कैसे मिले और केंद्र में लंबित योजना एवं प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी दिलाने पर भी चर्चा की जाएगी। आज होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री सरकार के चुनिंदा अफसरों को दिल्ली जाकर विभागों में संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। बैठक में सभी मंत्री, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सविच, विभागाध्यक्ष वर्चुअली मौजूद रहेंगे।
बैठक में पिछले महीने 3 से 11 जनवरी तक आयोजित विभागीय समीक्षा में दिये निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। साथ ही केंद्रीय बजट से मध्यप्रदेश को ज्यादा लाभ मिले, इसकी रणनीति पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री केंद्रीय बजट के आधार पर मप्र का बजट तैयार करने को लेकर भी अफसरों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री परिषद के 26 बिन्दुओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा होगी। दिल्ली में मौजूद रेजिडेंट कमिश्नर और टीम से दिल्ली में लंबित मामलों को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में रिवेन्यु बढ़ाने पर चर्चा होगी, जिसमें मंत्री, अफसरों से सुझाव भी लिए जाएंगे। साथ ही प्रदेश में आने वाले बड़े संस्थानों और निवेश की प्रगति पर चर्चा होगी। विभागों की जनसंपर्क और जनसंपर्क की विभागों से अपेक्षाओं पर भी चर्चा की जाएगी।