• img-fluid

    मुख्यमंत्री के साथ लंदन-जर्मनी जाएंगे अधिकारी

  • September 30, 2024

    • विदेशी निवेशकों को इन्वेस्टर्स समिट का न्योता देने
    • नवम्बर माह से शुरू होगा सात समंदर पार रोड शो अभियान

    इन्दौर (Indore)। विदेशी निवेशकों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का न्योता देने के लिए मुख्यमंत्री सहित सचिवालय, उद्योग मंत्रालय और एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम) के अधिकारी लंदन और जर्मनी की यात्रा करेंगे। इस दौरान सात समंदर पार सीएम रोड शो अभियान की शुरुआत की जाएगी।


    उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में विदेशी उद्योगपतियों को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा, नर्मदापुरम्, शहडोल सहित एमपी में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव लंदन और जर्मनी की यात्रा करेंगे। अधिकारियों के अनुसार अक्टूबर में 16 तारीख को हैदराबाद में रोड शो है और इसी माह 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इन्वेस्टर्स समिट है। इसके बाद नवम्बर माह में दिल्ली में सीएम का रोड शो है। दिल्ली रोड शो के बाद मुख्यमंत्री के लंदन-जर्मनी जाने की तारीख फाइनल कर दी जाएगी। नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में लंदन और जर्मनी में रोड शो आयोजित किया जाएगा।

    Share:

    नेपाल से कोकिन लेकर इंदौर आती हैं चार-पांच महिलाएं

    Mon Sep 30 , 2024
    कैसे मिलेगी नशे से मुक्ति, बिहार की निवासी हैं, पुलिस ने दो-तीन बार लगाया ट्रैप, नहीं आईं हाथ इंदौर, मेघश्याम आगाशे। शहर में यूं तो हर तरह का नशा आ रहा है और पुलिस लगातार उन पर कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन पकड़े गए पैडलरों से पुलिस को पता चला है कि नेपाल से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved