img-fluid

नल से पानी भरने वाले ग्रामीणों से अफसर लिखवाएंगे पीएम-सीएम को धन्यवाद पत्र

February 04, 2022

  • जल जीवन मिशन के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री

भोपाल। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत हजारों गांवों में नल से पानी मिलने की शुरूआत हो रही है। अभी तक प्रदेश के 46 लाख परिवारों तक नलों से पानी पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जल जीवन मिशन के कुछ हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद करने जा रहे हैं। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं कि जल जीवन मिशन के तहत जिन परिवारों तक पानी पहुंचा है, उन परिवारों को पीएम-सीएम को धन्यवाद पत्र लिखने के लिए प्रेरित करें।


मुख्यमंत्री से संवाद के लिए जल जीवन मिशन में जिन जिलों के ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुँचाया गया है, उनमें से 16 जिलों के एक-एक ग्राम को चुना गया है। मुख्यमंत्री ग्रामवासियों, जन-प्रतिनिधियों और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से वर्चुअली संवाद कर नल से जल प्रदाय से हुई सुगमता और जल जीवन मिशन की योजनाओं के समुचित संचालन एवं संधारण के संबंध में भी संवाद करेंगे।

4 हजार गांवों में पहुंचा नल
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में अब तक 46 लाख 11 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुँचाया जा चुका है। प्रदेश में 4 हजार 44 ग्राम ऐसे हैं, जहाँ हर घर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। मिशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा प्रदेश के लगभग हर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नल से जल-प्रदाय की योजनाओं के कार्य किये जा रहे हैं।

Share:

भाजपा नेत्री सुखप्रीत कौर ने ट्रांसपोर्टर भाई पर दर्ज कराया चोरी का केस

Fri Feb 4 , 2022
विदिशा के बाड़ी स्थित वेयर हाउस से 18 लाख का चना चोरी का मामला भोपाल। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुखप्रीत कौर ने अपने सगे भाई तेजेन्द्र सिंह उर्फ बन्नू पर विदिशा जिले के बाड़ी थाने में चोरी का केस दर्ज कराया है। सुखप्रीत का आरोप है कि उसके बाड़ी स्थित सदगुरु वेयर हाउस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved