इंदौर। शहर की युवा कांग्रेस (Congress) में चल रहा विवाद आज भोपाल पहुंच गया। इस्तीफा देने वाले 17 पदाधिकारियों के साथ कुछ कार्यकर्ता तो शहर कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान (Congress President Rameez Khan) भी भोपाल पहुंच गए हैं। दोनों ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के सामने अपना-अपना पक्ष रखेंगे।
शहर युवा कांग्रेस के निर्वाचित 17 पदाधिकारियों ने शहर अध्यक्ष रमीज खान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस्तीफे दे दिए थे। हालांकि अभी किसी का भी इस्तीफा मंजूर (resignation accepted) नहीं हो पाया है। पदाधिकारियों का कहना है कि खान युवक कांग्रेस को अपने हिसाब से चला रहे हैं और उसमें अपने समर्थकों को ही तवज्जो दे रहे हैं, जबकि उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए। खान द्वारा पिछले दिनों जो 133 नए पदाधिकारी बनाए गए थे, उस पर भी निर्वाचित पदाधिकारियों की आपत्ति है, जबकि खान का कहना है कि सूचना देने के बावजूद ये पदाधिकारी कार्यक्रमों में नहीं आते। इसी को लेकर विवाद चल रहा है।
आज भोपाल में कांग्रेस संगठन (Congress organization) की बैठक भी है। पदाधिकारियों को जैसे ही मालूम पड़ा कि खान कमलनाथ से मिलने कल ही भोपाल पहुंच गए हैं तो आज इस्तीफा देने वाले पदाधिकारी भी सुबह भोपाल (Bhopal) पहुंच गए। हालांकि अभी उनका कमलनाथ से मिलने का समय तय नहीं है, क्योंकि प्रदेशभर से आए जिलाध्यक्षों से कमलनाथ बैठक करेंगे और हो सकता है कि वे एक-एक जिले के अध्यक्षों से अलग-अलग बात भी करें। इसके बाद यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों को समय दिया जा सकता है। हालांकि इसके पहले स्थानीय स्तर पर दोनों पक्षों के बीच चला आ रहा विवाद सुलझाने की नाकाम कोशिश की जा चुकी है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और विधायक विशाल पटेल ने यह पहल की थी, लेकिन दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved