• img-fluid

    अपराधों का खात्मा करने सड़कों पर उतरे अधिकारी

  • February 06, 2022

    • एक हजार पुलिस जवानों के साथ रात भर शहर की सड़कों पर की गई चैकिंग

    भोपाल। राजधानी में अपराधों का खत्मा करने के लिए भोपाल पुलिस के तमाम अधिकारी कर्मचारी बीती रात सड़कों पर उतरे। एक हजार जवानों के साथ शहर में सौ से अधिक स्थानों पर पाइंट लगाकर चैकिंग की गई। बदमाशों की धरपकड़ के लिए उनके घरों में दबिश दी गई। इसी के साथ कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करनके के आरोप में शहर के विभिन्न स्थानों में देर रात तक खुले होटल और ढाबों पर कार्रवाई की गई। अवैध शराब की तस्करी करने वालों के ठिकानों पर दबिश दी गई। कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद भोपाल में इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है। हालांकि काम्बिंग गश्त इस प्रकार पूर्व में भी की जाती रही है।


    जानकारी के अनुसार तड़के साढ़े तीन बजे मेनिट केम्पस स्थित झुग्गी से पवन झांझोट को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पिछले दिनों जिला बदर किया गया था। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ रासूका की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार हनुमानगंज से आज तड़के सोहेल खान को दुलीचंद के बाग से छुरी सहित दबोचा है। उसके खिलाफ भी रासूका की कार्रवाई की गई है। आरोपी को हाल ही में जिला बदर किया गया था। हनुमानगंज स्थित इब्राहीम गंज से देर रात पुलिस ने आदित्य खटीक उर्फ आर्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस टीम द्वारा नाईट कफ्र्यू में घूमते मिलने की वजह पूछने पर अभद्रता की। उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं जहांगीराबाद पुलिस ने एक, हबीबगंज पुलिस ने दो,अशोका गार्डन पुलिस ने एक,एमपी नगर पुलिस ने एक, मंगलवारा पुलिस ने एक,खजूरी सड़क पुलिस ने एक होटल पर देर रात खुले मिलने के कारण कार्रवाई की। वहीं खजूरी पुलिस ने देर रात खुले मिले तीन ढाबों पर कार्रवाई की है। कोहेफिजा पुलिस ने दे रात शराब तस्कर उमर शेख उर्फ पन्नी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस ने आम स्थान पर शराब पीते मिलने वाले दस लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। वहीं तलैया पुलिस ने बुधवारा से जुआ खेलते मंसूर, शफीक, आरिफ,शादाब,वसीर और समीर को आज तड़के गिरफ्तार किया है। वहीं क्राइम ब्रांच की टीमों ने भी रात भर अलग-अलग स्थानों पर सूचनाओं के आधार पर बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी।

    Share:

    वृद्ध पिता को एक करोड़ की चपत लगाने वाली बेटी पर धोखाधड़ी दर्ज

    Sun Feb 6 , 2022
    भोपाल। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर की पत्नी ने अपने पिता के साथ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी महिला विदेश में रहने वाले अपने भाई और एक अन्य बहन के खिलाफ मारपीट का प्रकरण भी कुछ माह पहले दर्ज करा चुकी है। पिता ने मकान बेचने के लिए हुए समझौत के तहत एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved