img-fluid

जनसेवा अभियान को सफल बनाने पूरी गंभीरता से काम करें अधिकारी- कलेक्टर

May 09, 2023

  • समस्याओं का पूरी गंभीरता से निराकरण

सीहोर। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन 10 मई से होना है। आमजन की समस्याओं के निराकरण और सेवाएं प्रदान करने वाला यह महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने इस अभियान के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता से पात्र लोगो को सेवाएं प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं का पूरी गंभीरता से निराकरण करने के सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, लंबित आवेदनों तथा मु यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


डीबीटी कराने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने सभी विभागों की सीएम हेल्पलाइन तथा लंबित पत्रों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को इस अभियान के तहत प्रकरणों के निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 मई को प्रारंभ होने वाले मु यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के शुभारंभ अवसर पर शिविर आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए कहा है। इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायत, वार्ड, तहसील, जनपद तथा जिला कार्यालयों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अभियान में 15 विभाग की 67 सेवा प्रदान करने के अलावा ऐसे सभी विभाग जो किसी न किसी रूप में नागरिकों को सेवाएं प्रदान करते हैं, वह भी इस अभियान के तहत लोगो को 99 सेवाएं भी दी जाएंगी। कलेक्टर ने लाडली बहना योजना के तहत जिले की महिलाओं के पंजीयन के अनुसार शेष रह गए बैंक खातों को आधार लिंक कराने तथा डीबीटी कराने के निर्देश दिए।
फोटो-07

Share:

बालाजी बाबोसा की 4 फीट की प्रतिमा स्थापित

Tue May 9 , 2023
दिल्ली से आई आराधिका मंजू बाईसा ने की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा, निकला चल समारोह नागदा। गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित नवीन श्याम मंदिर के वार्षिकोत्सव पर मंदिर परिसर में नवनिर्मित एक और मंदिर में चुरू नरेश बालाजी बाबोसा की प्रतिमा भी स्थापित की गई। चुरू नरेश की यह प्रतिमा प्रदेश में एक मात्र नागदा में ही है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved