img-fluid

अफसर दिमाग से यह बात निकाल दें कि सरकारी स्कूल के बच्चे गंदगी में पढ़ लेंगे : मनीष सिसोदिया

March 29, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) के शिक्षा मंत्री (Education Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों से जुड़े (Affiliated Schools in Delhi) सरकारी अफसर (Govt. Officers) दिमाग से ये बात निकाल दें (Should Remove this thing from the Mind) की सरकारी स्कूलों (Government School) के बच्चे (Children) गंदगी में भी पढ़ाई कर लेंगे (Will Study in Dirt) । यदि सरकारी स्कूल साफ-सुथरे नहीं हुए और यहां पढ़ने वाले गरीब बच्चों को गंदगी के बीच पढ़ाई करनी पड़ी तो इसकी सख्त सजा संबंधित अधिकारियों को दी जाएगी।


मंगलवार को सरकारी स्कूल का निरीक्षण कर रहे दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एक स्कूल में साफ सफाई में खामी दिखाई पड़ी। स्कूल में गंदगी देखकर उन्होंने स्कूल के स्टेट मैनेजर को इसके लिए कड़ी फटकार लगाई। उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने एस्टेट मैनेजर को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल का कोना-कोना साफ होना चाहिए और एस्टेट मैनेजर दिमाग से ये सोच निकाल दें की सरकारी स्कूल के बच्चे है तो गंदगी में पढ़ लेंगे, अगर स्कूल में सफाई नहीं हुई तो संबंधित लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली के शिक्षा मंत्री का सरकारी स्कूलों में औचक निरीक्षण जारी है। इससे पहले वह सोमवार को भी दिल्ली के स्कूलों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। मंगलवार को उन्होंने आरएसकेवी डी-ब्लाक जहांगीरपुरी का औचक निरीक्षण किया व स्कूल में चल रही विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों जैसे ईएमसी, हैप्पीनेस करिकुलम, देशभक्ति करिकुलम, रीडिंग कैंपेन आदि के प्रगति की जांच की और बच्चों से उनकी पढ़ाई को लेकर भी चर्चा की। सिसोदिया ने स्कूल में सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर सख्त एतराज जताया।

इस दौरान सिसोदिया ने 11वीं क्लास में छात्राओं से ईएमसी क्लासेज के फायदे के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि ईएमसी व बिजनेस ब्लास्टर्स ने हमें ये सोच दी है कि नौकरी के पीछे नहीं भागना है बल्कि नौकरी देने वाला बनना है साथ ही ईएमसी ने हमें जोखिम उठाते हुए कुछ नया करने-सीखने की प्रेरणा दी है।

सिसोदिया ने स्कूल में 7वीं क्लास में चल रहे रीडिंग कैंपेन का भी निरीक्षण किया जहां बच्चे रोल-प्ले के माध्यम से लैंग्वेज सीख रहे थे। बच्चों ने हैप्पीनेस करिकुलम व माइंडफुलनेस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा किए गए सवालों का जबाव देते हुए कहा कि रोजाना पहले ही पीरियड में माइंडफुलनेस करने से मन शांत हो जाता है व दिन भर पढ़ाई व दूसरी एक्टिविटीज में मन लगा रहता है। कुछ बच्चों ने बताया कि वो स्कूल के अलावा अवकाश वाले दिन घर पर माइंडफुलनेस का अभ्यास करते है। साथ ही बच्चों ने बताया कि देशभक्ति करिकुलम के माध्यम से हम सीख रहे है कि हमारे हर छोटे-बड़े एक्शन से किसी न किसी तरह हमारा देश प्रभावित होता है।

Share:

इंदौर: सरकार से खराब तबीयत के चलते मांगी थी छुट्टी, प्रोफेसर घूम आई विदेश

Tue Mar 29 , 2022
महू कॉलेज की प्रोफेसर डॉ आरती बरोठिया पर उच्च शिक्षा विभाग ने बैठाई जांच, मांगा जवाब इंदौर। अर्थशास्त्र विषय (economics subject) की सहायक प्राध्यापक डॉ. आरती बरोठिया (Dr. Aarti Barothia) 5 साल पहले स्वास्थ्य खराब होने के लिए अवकाश पर थे और वे उन दिनों विदेश यात्रा पर भी घूम आए इस मामले में उच्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved