img-fluid

शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद करें अधिकारी : कलेक्टर

December 07, 2022

सीहोर। शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण एवं शीघ्र निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद करना आवश्यक है। संबंधित विभाग के जिला अधिकारी अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ संबंधित अधिकारी-कर्मचारी हितग्राहियों, शिकायत कर्ताओं से मिलकर चर्चा करेंगे तो शिकायतों का निराकरण तेजी से होगा।
यह बात कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित टीएल मीटिंग में कही। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई तथा मु यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से राशन वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशन वितरित किया जाए।


साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नोत्सव के दिन 35 प्रतिशत राशन वितरण किया जाए। धान उपार्जन केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ताकि धान विक्रय के लिए आने वाले किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीएल बैठक मे अनुपस्थित रहने वाले तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरबाही बरतने वाले अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय, सुश्री वंदना राजपूत, एसडीएम अमन मिश्रा सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

महामुनिराज नेमिनाथ निकले आहारचर्या पर समवशरण से खीरी दिव्य ध्वनि

Wed Dec 7 , 2022
आष्टा। शहर में मंगलवार को पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के दौरान विभिन्न आयोजन किए गए जहां सुबह मुनि श्री के प्रवचन हुए तो वही कार्यक्रम स्थल पर अन्य कई आयोजन भी आयोजित किए गए जिसमें शहर ही नहीं अन्य समीपवर्ती शहरों से भी समाज जनों ने भाग लिया। मुनि भूतबलि सागर महाराज द्वारा प्रतिमाओं पर केवलज्ञान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved