• img-fluid

    अफसर सुबह ठीक 6:30 बजे हाजिर रहें

  • May 20, 2022

    • मुख्यमंत्री ने जिलों में अफसरों की नींद उड़ाई
    • आज भिंड और सीधी जिले की बैठक कहा एक्शन और प्रोत्साहन एक साथ होगा

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भीषण गर्मी में जिला अफसरों की नींद उड़ाकर रख दी है। मुख्यमंत्री पिछले दो दिन से सुबह ठीक साढ़े छह बजे अलग-अलग जिलों की बैठकें ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आज सुबह भिंड और सीधी जिले की बैठक की। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि लापरवाही करने वाले अफसरों पर एक्शन लिया जाए और अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह सिवनी जिले की बैठक ली। जिसमें अफसरों को पेयजल संकट से निपटने और सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दोनों जिलों के कलेक्टरों के काम की तारीफ की।



    मुख्यमंत्री ने भिंड जिले की बैठक में कहा कि कलेक्टर के पास फ्री हैंड है। जो नीचे गड़बड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें। अफसरों की रैंकिंग करे। जो अच्छा काम कर रहा है, उसे प्रोत्साहन देंगे सीएम ने कहा कि भिंड पुरुषार्थियों का जिला है, वीरों का जिला है। अगर हमने जागरूकता ला दी तो शहर संवर जाएंगे। सीएम ने पूछा कि आंगनवाड़ी अडॉप्ट करने की क्या स्थिति है? हर्ष फायर कई बार लोगों की मौत का कारण बनते हैं। इसके बारे में भी लोगों में अवेयरनेस क्रिएट करें। एक जिला एक उत्पाद में शुद्ध सरसों का तेल भिंड की पहचान बने, इसके लिए जुटें। दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। 233 एकड़ जमीन आपने माफियाओं से मुक्त कराई है। इसका उपयोग गरीबों को बाँटने में किया जाए। सैनिक स्कूल की क्या स्थिति है? रिपोर्ट भेजें। जल जीवन मिशन में भिंड में कम काम होने पर मुख्यमंत्री ने अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने बताया कि भिंड में खारे पानी की अधिकता है।

    आवास आवंटन में पैसा मांगने वालों को बर्खास्त करें
    सीधी जिले की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस बार तय करें कि नीट और क्लैट जैसी परीक्षाओं में सीधी जिले से बच्चों का सिलेक्शन हो। इसके लिए बच्चों को गाइड करें। कलेक्टर ध्यान रखें, अगर आवास आवंटन में कोई पैसे मांग ले इसके लिए, उसको तुरंत बर्खास्त करें। भू-अधिकार योजना में लापरवाही नहीं चलेगी। जो आवेदन आये हैं, उन पर तेजी से कार्यावाई हो। अमृत सरोवर की क्या स्थिति है? सीएम हेल्पलाइन में सीधी की स्थिति चिंताजनक है, शिकायतों का निपटारा धीमे हो रहा है, ये नहीं चलेगा, पूरी रिपोर्ट बनाकर सीएमओ को भेजे। लाडली लक्ष्मी योजना की बेटियों से संवाद की क्या स्थिति है? सतत संपर्क रखें। सीईओ जिला पंचायत बतायें, फील्ड पर जाते हैं क्या? स्वसहायता समूह की क्या स्थिति है? अवैध रेत उत्खनन में कार्रवाई हो रही है या नहीं? माफिया से कितनी जमीन मुक्त कराई?

    Share:

    अब शहरों में 2018 तक के कब्जाधारियों को मिलेगा पट्टा

    Fri May 20 , 2022
    मुख्यमंत्री नेे कहा… बेघरों को घर देने का संकल्प पूरा करेगी सरकार भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हर चेहरे पर मुस्कान लाना हमारा संकल्प है। सरकार चलाने का उद्देश्य नागरिकों की जिंदगी में खुशियाँ लाना है। गरीब की जिंदगी बदले, इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति की जिंदगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved