संभागायुक्त-कलेक्टर को भी अधिनस्थों ने नहीं छोड़ा, टांगाटोली कर कीचड़ में लपेटा, मीडियाकर्मी भी रहे मौजूद, जमकर मची धमाल
इंदौर। सख्त और दबंग अफसर माने जाने वाले कलेक्टर मनीष सिंह होली पर अलग ही मूड और रंग में नजर आए। उनके बंगले पर होली का ऐसा जबरदस्त माहौल बना कि उनके साथ संभागायुक्त को भी अधीनस्थ अधिकारियों ने ना सिर्फ गुलाल और रंग लगाया, बल्कि टांगा-टोली कर कीचड़ में भी लपेट दिया। उनकी पत्नी और बड़े बेटे ने भी जमकर होली मनाई। निगमायुक्त प्रतिभा पाल सहित सारे अधिकारी मौजूद रहे और कुछ मीडियाकर्मी भी इस अवसर पर पहुंचे। नाच-गाने के साथ दो साल बाद अफसरों ने भी खुलकर होली का आनंद लिया। कोरोना काल के चलते दो साल से होली नहीं मनाई जा सकी, लेकिन कल पूरे शहर में जबरदस्त होली को लेकर लोगों में उत्साह था, वहीं कलेक्टर बंगले पर भी सालों बाद होली का ऐसा रंग जमा। कलेक्टर मनीष सिंह ने सुबह से ही अपने बंगले पर आने वालों के लिए ठंडाई, नाश्ते की व्यवस्था कर रखी थी और टेंट भी लगवाया।
सारी कसर निकाल ली, कोरोना काल मे 2 साल से त्योहार नही मना पाने का सब्र का बांध ऐसे टूटा कि
कोरोना संक्रमण काल में 2 साल से होली का त्योहार नहीं मना पाने के सब्र का बांध कल इस तरह टूटा कि धुलेंडी पर सारा शहर रंग- गुलाल से सराबोर हो गया। क्या खास ..क्या आम, सभी पर होली की ऐसी मस्ती चढ़ी कि सम्भाग आयुक्त, कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर सहित सभी विभागीय बड़े अफसर अपने स्टाफ के कर्मचारियों के साथ पानी में रंगों की तरह घुलते-मिलते नजर आए।
उत्सव व त्योहार मनाने के बहाने ढूंढने वाले इंदौर में पिछले 2 सालों से होली का त्योहार नहीं मना पाने की कसक की कसर कल इंदौरवासी एक ही दिन में इस तरह पूरी करते नजर आए। ऐसा लग रहा था कि शहर ने अपनी सारी कसर निकाल ली। क्या बच्चे, क्या युवा, क्या बड़े, सब अबीर-गुलाल अपने मनपसंद रंगों के साथ अपनों को रंगने में मस्त थे। कल सारे शहर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। चप्पे-चप्पे व चौराहे पर पिछले कई सालों से ज्यादा पुलिस बल मौजूद था।
दो साल बाद निडर होकर होली खेलते लोगों में ऐसा उत्साह था कि ढोल की थाप पर थिरकतीं युवाओं की टोलियां तो कहीं चौराहे पर म्यूजिक सिस्टम पर बजते संगीत पर बहकते भंग और मदिरा प्रेमी। वाहनों पर सवार रंग- बिरंगे परिजन। हर गली, बस्ती, चौराहे व सडक़ों पर त्योहार का ऐसा माहौल, ऐसी खुशी कि हर अजनबी हर अपरिचित की जब आपस में नजरें मिलतीं तो परिचितों की तरह मुस्कान बांटते नजर आए। कल शहर की सभी भांगघोटे की दुकानों पर रिकार्ड तोड़ भीड़ उमड़ी। कोरोना काल के पिछले 2 साल के घाटे की भरपाई पूरी कर ली। कल भांग घोटों की दुकानों पर ठंडाई व भांग प्रेमी शहरवासियों के अलावा बाहर से पढऩे आए स्टूडेंट्स की तादाद बहुत ज्यादा थी।
रंगोत्सव के आयोजन में तगड़ी इंट्री फीस देकर भी कतार में लगे लोग
2 साल बाद होली की मस्ती में रंगों से सराबोर होकर इंदौर के लोग झूमते नजर आए। शहर में कई स्थानों पर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी पहुंची। भीड़ इतना ज्यादा बढ़ गई कि दोपहर बाद कई कार्यक्रमों में काफी देर तक बाहर लाइन में खड़ा होना पड़ा, उसके बाद जाकर इंट्री मिल पाई। महालक्ष्मी नगर रोड पर स्थित जस गार्डन में हुए होली कार्निवाल 2022 कार्यक्रम में 11 बजे से ही भीड़ उमडऩे लगी थी।12 बजे तक तो इतनी ज्यादा पब्लिक इक_ा हो गई थी कि लोग सडक़ पर खड़े होकर अंदर जाने का इंतजार करने लगे। यहां 500 रुपए इंट्री फीस रखी गई थी। सत्यसाईं चौराहा स्थित होटलश्री में इंदौरी कलर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी मस्ती में झूमती नजर आई। यहां कपल्स का 800 रुपए और ग्रुप की 1600 रुपए इंट्री फीस थी। इसी प्रकार एमआर 10 स्थित वैभवश्री मैरिज गार्डन में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके अलावा भी शहर में विभिन्न जगह होली का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कई कालोनियों में भी हुआ रंगारंग कार्यक्रम
होली पर इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा दी गई छूट के कारण कई रहवासी इलाकों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के घरों के लोग पहुंचे। सत्यसाईं कॉलोनी, महालक्ष्मी नगर, विजय नगर, मालवीय नगर, वैभवलक्ष्मी नगर, चित्रा नगर, न्यू शीतल नगर सहित अन्य कालोनियों में होली की गीतों पर लोग झूमते नजर आए।
विंध्य सहित यूपी, बिहार के लोगों ने ढोलक और झाल की थाप पर खेली होली
इंदौर में हजारों की संख्या में विंध्य सहित यूपी और बिहार के लोग भी निवासरत हैं। उनके यहां कॉलोनी के लोग पहुंचकर ढोलक और झाल की थाप पर वहां के फगुआ गीत गाकर होली खेली। बाणगंगा, निपानिया, मूसाखेड़ी, ब्रिटिश पार्क, मांगलिया, सुपर सिटी, स्कीम 78, निरंजनपुर सहित अन्य कॉलोनियों में बड़ी संख्या में विंध्य सहित यूपी, बिहार के लोग निवासरत हैं। उनके घर में सुबह से ही होली का एक अलग ही उत्साह था। दोपहर में कॉलोनी के आसपास के घरों के लोग एकत्रित हुए और ढोलक, झाल, मंजीरे लेकर होली गीत गाकर रंग-गुलाल से सराबोर होकर होली का आनंद लिया।
बच्चों की एग्जाम खत्म होने से दोगुनी हुई होली की मस्ती
शहर के सीबीएसई स्कूलों में आठवीं तक की परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों की होली की मस्ती कल दोगुनी हो गई। दो साल बाद बच्चों ने खूब रंग खेला और एक-दूसरे को रंगों से भिगोया। कोरोना के कारण सीबीएसई ने फरवरी की शुरुआत में ही आठवीं तक की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया था। हालांकि कोरोना का प्रभाव खत्म हो गया, लेकिन पहले से टाइम टेबल घोषित होने के कारण उसी अनुसार परीक्षाएं आयोजित की गईं और होली के एक दिन पहले 17 मार्च को परीक्षाएं समाप्त भी हो गईं। सीबीएसई स्कूलों में आठवीं तक की परीक्षाएं हो चुकी हैं और अब 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा होना हैं, जो 26 अप्रैल से शुरू होंगी और मई माह तक चलेंगी, लेकिन छोटी परीक्षाओं के समाप्त होने से होली में बच्चों की मस्ती दोगुनी हो गई। बच्चों ने खूब रंग खेला और एक-दूसरे को रंग लगाकर दो साल की पूरी कसर निकाली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved