इंदौर। राखी के चलते कल बड़े पैमाने पर मिठाइयों की बिक्री (sale of sweets) हुई और ऐसे में अन्य शहरों से लाए गए घटिया मावे (poor mawa) की खपत भी इन्दौर में बड़े पैमाने पर हुई। हर बार खाद्य औषधि विभाग रेलवे स्टेशन (railway station) से लेकर बस स्टैंड (bus stand) पर टीमें लगाकर हर साल बड़े पैमाने पर घटिया मावा जब्त करने की कार्रवाई करता रहा है, लेकिन इस बार विभाग के अफसर (department officials) जागे नहीं, जिसके चलते शहर में बड़े पैमोन पर इसकी खपत हो गई। वहीं दूसरी और राखी के पहले से मिलावटखोरों के खिलाफ शुरू किए जाने वाला अभियान भी बंद रहा।
पिछले पांच वर्षों से खाद्य औषधि विभाग की टीमें बायपास से लेकर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर कई क्विंटल घटिया मावा पकड़ती रहती है। गत वर्ष तो तीन लोडिंग वाहनों से कई क्विंटल घटिया मावा जब्त किया गया था और रिक्शा चला रहे लोग मावा छोडक़र भाग खड़े हुए थे। इस बार भी यह अभियान चलाया जाना था, लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते मामला ठंडे बस्ते में रह गया और शहर में बड़े पैमाने पर ग्वालियर, भिंड, मुरैना, अशोक नगर, गुना और अन्य शहरों से बुलवाए गए मावे की खपत कर दी गई। हर त्योहारों के पहले खाद्य औषधि विभाग पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें लेकर अलग अलग स्थानों पर छापे की कार्रवाई के साथ-साथ सैम्पल लेने का अभियान चलाती रही है, ताकि बाजारों में लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। इससे पहले ‘शुद्ध से युद्ध’ नामक अभियान भी चलाया गया था, जो कुछ दिनों तक चला और फिर बंद हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved