• img-fluid

    सोते रहे अधिकारी और होते रहे करोड़ों की जमीनों पर कब्जे

  • April 28, 2022

    • सरकार के सख्त रवैये से जागा प्रशासन, बेदखली की कार्रवाई शुुरु

    जबलपुर। शहर की बेशकीमती जमीनों पर बेधड़क कब्जे होते रहे और जिम्मेदार कम्बल ओढ़कर खीर खाते रहे। शहर का ऐसा कोई कोना नहीं जहां भू-माफियाओं ने करोड़ों की शासकीय भूमि पर अपना कब्जा न किया हो। सरकार के सख्त रवैये से हरकत में आया प्रशासन अब उन्हें हटाने की कार्रवाई कर रहा है। जिसकों लेकर रोजाना ही प्रशासनिक बुल्डोजर अवैध कब्जो पर चलाकर करोड़ों अरबों की जमीन को मुक्त कराया जा रहा है। गुरुवार को प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने माढ़ोताल तालाब की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है तो वहीं नागपुर रोड स्थित ग्राम नारायणपुर में 30 करोड़ की 8 एकड़ शासकीय भूमि को भी कब्जा मुक्त कराया गया।


    अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर रोड स्थित ग्राम नारायणपुर में भू-माफिया के अवैध कब्जे से करीब आठ एकड़ शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 30 करोड़ रुपये है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की एसडीएम जबलपुर पीके सेनगुप्ता के नेतृत्व में की गई। एसडीएम पीके सेनगुप्ता ने बताया कि कार्यवाही में नारायणपुर निवासी माफिया हब्बू खान के अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि हब्बू खान ने होटल रॉयल ऑर्बिट के समीप मुख्य सड़क मार्ग से करीब 150 फुट अंदर की इस भूमि पर तार की फेंसिंग कर कब्जा कर रखा है और उसके द्वारा इस भूमि पर खेती भी की जा रही है। माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जा रही इस भूमि के कुछ हिस्से को प्रधानमंत्री आवास योजना के 29 हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिये पट्टे पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

    बारात घर भी टूटेगा
    एसडीएम आधारताल श्री अरजरिया के अनुसार माढ़ोताल तालाब की इलाहाबाद निवासी परुषोत्तम टण्डन का फर्जी मुख्तयार नामा लेकर भू-माफिया मकसूद एवं राजेश तिवारी द्वारा कई लोगों को तालाब की इस भूमि की प्लाटिंग कर प्लाट बेचे जाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं । उन्होंने बताया था कि शिकायतों की जांच के बाद इन दोनों के विरुद्ध हाल ही में एफआईआर दर्ज कराई गई थी । श्री अरजरिया ने बताया कि कार्यवाही के दौरान तालाब की भूमि पर बने बारातघर को भी ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी ।

    माढ़ोताल की बेशकीमती जमीन से भी कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरु
    जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से माढ़ोताल तालाब की भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है । एस डी एम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया के अनुसार तालाब मद की करीब 40 एकड़ इस भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर प्लाटिंग की जा रही थी । उन्होंने बताया कि आईएसबीटी से लगी इस भूमि की बाजार मूल्य 7 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 280 करोड़ रुपये के लगभग है।

    Share:

    वंदे भारत ट्रेन पर यूक्रेन ने लगाया ब्रेक, पोलैंड और अमेरिका को दिया गया ऑर्डर

    Thu Apr 28 , 2022
    नई दिल्ली । रेलवे (Railway) के आत्मनिर्भर भारत (Self Reliant India) के तहत तैयार हुई वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर यूक्रेन (Ukraine) ने ब्रेक लगा दिया है (Applied Brakes) । अब पहियों (Wheels) का ऑर्डर (Order) चेक गणराज्य, पोलैंड और अमेरिका (Poland and America) को दिया गया है (Given) । दरअसल भारत ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved