img-fluid

रात 1 बजे निगम कंट्रोल रूम पर अफसरों का जमावड़ा, देर रात बारिश से मध्य क्षेत्र में सबसे ज्यादा फजीहत

July 14, 2022

– एक दर्जन स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं
– सबसे ज्यादा दुर्गति चंद्रभागा और कलालकुई क्षेत्र में, लोगों के घरों में कीचड़ भर आया
– सिंधी कालोनी, ग्रीन पार्क कालोनी, चंदन नगर, गुरुनानक कालोनी, अमर विलास,
– कलेक्टोरेट, हरसिद्धि, पाटनीपुरा बेकरी वाली गली में जमा हुआ पानी
– 19 जेडओ टीमें लेकर मैदान में उतारे…
इंदौर।   कल देर रात शुरू हुई बारिश (rain) से शहर के कई इलाकों (terrain में न केवल जल जमा हो गया, वहीं कई इलाकों में लोगों की ऐसी फजीहत हुई कि उन्हें घरों से पानी निकालने के लिए बर्तनों और बाल्टी का सहारा लेना पड़ा। सबसे ज्यादा मध्य क्षेत्र (central zone)  के कई इलाकों में यह स्थिति बनी। चंद्रभागा (Chandrabhaga) में कुछ दिनों पहले ही चोक होने वाले नालों को सुधारने का काम किया था, लेकिन उसके बावजूद लोगों के घरों में न केवल पानी भरा गया, बल्कि कीचड़ और गंदगी के कारण लोग परेशान होते रहे। कलालकुई मस्जिद, द्वारकापुरी, गुरुनानक कालोनी, ग्रीनपार्क, चंदन नगर, हवाबंगला, सिंधी कालोनी, गोपुर चौराहा, पाटनीपुरा सहित कई स्थानों पर अलग-अलग गलियों में पानी भरा हुआ था। रात 1 बजे निगम कमिश्नर, एडीएम और कई अपर आयुक्तों के साथ कंट्रोल रूम पहुंचीं। वहां दो घंटे मानीटरिंग के चलते सभी 19 झेडओ को टीमें लेकर जल जमाव वाले क्षेत्रों में भेजा।


शहर के कई इलाकों में जल जमाव का प्रमुख कारण हाल ही में नाला टेपिंग और कई बड़ी लाइनों को छोटी लाइनों में जोडऩे के कारण जल जमाव की स्थिति बन रही है। इनमें मध्य क्षेत्र के इलाके सबसे ज्यादा हैं। रामबाग, कृष्णपुरा, जवाहर मार्ग, नंदलालपुरा, पंढरीनाथ, आड़ा बाजार इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नाला टेपिंग किया गया था, लेकिन उसके बाद से जल जमाव की शिकायतें बढ़ गई थीं और इस बार भी शिकायतों के कारण कई इलाकों में लोगों की फजीहत हुई। चंद्रभागा शीतलामाता मंदिर के सामने बड़ा नाला हर बारिश में चोक हो जाता है, जिसके चलते वहां पिछले दिनों कई कार्य किए गए थे और दावा किया गया था कि अब वहां जल जमाव की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन कल रात को वहां स्थिति ऐसी बिगड़ी की आसपास के घरों में न केवल पानी भर गया, बल्कि लोगों के घरों में नाले के साथ बहकर आई गंदगी और कचरा भी पहुंच गया। गुस्साए लोग वहां पहुंचे अधिकारियों को खरी-खोटी सुना रहे थे और घरों से पानी निकाल रहे थे। यही हाल कलालकुई मस्जिद के पास भी रहा, जहां बड़े पैमाने पर काम पिछले एक माह से चल रहा था और पानी इतना बढ़ गया कि मस्जिद के आसपास के हिस्सों से लेकर दुकानों में भी भरा गया। सुबह-सुबह दुकानदार वहां पहुंचकर सामान हटाने में जुटे रहे। इसके अलावा गुरुनानक कालोनी के निचले हिस्सों में पानी भरने के कारण लोग वहां अफसरों को फोन लगाकर शिकायत करते रहे। सिंधी कालोनी गली नंबर 1, पाटनीपुरा बेकरी गली, बर्फानीधाम से अमर विलास वाली सडक़ पानी में डूब चुकी थी। गंगवाल बस स्टैंड, चंदन नगर, ग्रीन पार्क कालोनी और कई अन्य क्षेत्रों में भी जल जमाव की शिकायतें नगर निगम कंट्रोल रूम पर आती रहीं।

बापू नगर में देर तक घरों से पानी निकालते रहे लोग
बापू नगर क्षेत्र में तंग बस्ती से लेकर आसपास के क्षेत्रों में जल जमाव होने के साथ निगम की टीम वहां पहुंची थी। कई घरों में भराए पानी के बाद वहां रहवासी खुद अपने स्तर पर एक-दूसरे की मदद कर पानी निकासी करा रहे थे। बाद में निगम की टीमें वहीं पहुंचीं तो लोगों ने हंगामा भी किया और मोटर पंप लगाकर पानी निकासी की मशक्कत चलती रही।
इन एक दर्जन स्थानों पर गिरे पेड
नगर निगम कंट्रोल रूम के मुताबिक बीती रात तेज बारिश और हवाओं के कारण एक दर्जन स्थानों पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं। इनमें साधु वासवानी नगर बगीचे के समीप, हवाबंगला झोन के समीप, स्कीम 71 झोनल कार्यालय के पीछे पेड़ गिरा। हवा बंगला सांई मंदिर राधा-कृष्ण डेरी के समीप पेड़ गिरने से लोग सकते में आ गए थे। रेलवे स्टेशन के समीप एसपी आफिस में पुराना पेड़ अचानक भरभराकर गिर गया। श्रीनगर पानी की टंकी के समीप भी बीती रात पेड़ गिरने के बाद उसे हटाने के लिए उद्यान विभाग की टीम मशक्कत करती रही। आज सुबह से कई स्थानों पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए टीमें भेजी गई थीं।
निगम कंट्रोल रूम पर अफसरों ने डाला डेरा
रात 1 बजे निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल, एडीएम अजयदेव शर्मा, पवन जैन, राजेश राठौर के साथ-साथ अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, भव्या मित्तल, ऋषभ गुप्ता, वीरभद्र शर्मा, संदीप सोनी के साथ कई अधिकारी वहां पहुंचे और उन्होंने जल जमाव वाले क्षेत्रों को लेकर निगरानी शुरू की और सभी झोनल अधिकारियों को मैदान में बुलाया। झोनलों से टीमें लेकर अधिकारी अफसरों के बताए स्थानों पर पहुंचकर पानी निकासी के कार्य में जुटे थे। करीब ढाई से तीन घंटे अफसरों की टीम वहीं बैठी रही और फिर बाद में अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण करने निकल गई।

शहर की गलियां पानी में डूबी
शहर में सावन झूम कर बरस रहा है, कल शाम से देर रात तक जमकर बारिश हुई। वहीं आज अलसुबह भी पानी गिरा इस कारण शहर की कई निचले हिस्सों में पानी भर गया। मल्हारगंज, छीपा बाखल, जूनी इन्दौर, भागीरथपुरा, कडावघाट आदि क्षेत्रों में नालियों की सफाई न होने से पानी सडकों पर आ गया। इमली बाजार की गलियों में भी पानी सडक पर भर गया था जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। कई आटो चालकों की गाडियां पानी से बंद हो गई, वहीं आज सुबह स्कूल जाते बच्चे भी परेशान हुए।

Share:

मुख्यमंत्री मदद करो, सीएम हेल्पलाइन में अटकी 13 हजार शिकायतें

Thu Jul 14 , 2022
निपटारा नहीं मगर लोग दर्ज किए जा रहे हैं अपनी तकलीफें… चुनाव के चलते कई विभागों की रैंकिंग घटी… इंदौर। आम जनता को समय पर न्याय दिलाने के लिए सीएम द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन में इंदौर में 13000 से अधिक मामले अटके पड़े हैं। चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता के चलते कई विभागों की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved