• img-fluid

    खन्ना की संपत्ति का विसर्जन करने सुबह-सुबह पहुंचे अधिकारी तो उड़ी नींद

  • September 01, 2020


    इंदौर। इंदौर से कुछ ही दिन पहले भष्टाचार के आरोप में हटाए गए खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना की काली कमाई का विर्सजन करने आज सुबह लोकायुक्त की टीम उनके दो ठिकानों पर छापा मारने पहुंची, तो उसकी नींद उड़ गई
    लोकायुक्त की टीम ने आज तडक़े जैसे ही खन्ना के भोपाल स्थित 171 गौतम नगर वाले। घर की बेल बजाई तो खन्ना ने दरवाजे से झांककर देखा और फिर दरवाजा खोला तो डीएसपी बघेल ने कहां हम लोकायुक्त से आए है, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के मामले में घर की सर्चिंग करनी है। यह बात सुनकर आंख मसलते दरवाजा खोल रहे खन्ना को होश उड़ गए। इसके बाद टीम अंदर गई और सर्च अभियान शुरु किया तो नकदी के साथ ही भारी संपत्ति मिली।
    उज्जैन के अधिकारी से खुन्नस…ऐसे इंदौर से रवानगी हुई थी…
    खन्ना पर इंदौर में भ्रष्ट्राचार की कई शिकायते है। एक पूर्व मंत्री के सान्निध्य में उसने कई खदानों को आवंटन किया खासकर तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित कैलोद करताल में ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध खनन का मामला सुर्खियों में आया था। इसके अलावा इंदौर में ही पूर्व में पदस्थ उज्जैन के एक अधिकारी से खुन्नस के चलते कई प्रभावित लोगों ने खन्ना के खिलाफ शिकायत कर रखी थी। इसी मामले में खन्ना पर तलवार लटकी हुई थी।
    इंदौर भोपाल के बीच सिहोर का एक रिसोर्ट था खन्ना का ठिया
    शहर में जिला खनिज अधिकारी के रूप में पदस्थ रहे प्रदीप खन्ना का इंदौर भोपाल के बीच एक रिसोर्ट प्रमुख ठिकाना था। यहां पहुंचते ही पूरे रिसोर्ट का स्टाफ उनकी सेवा में लग जाता था। लंबे समय तक खन्ना यहां पर पदस्थ रहे हैं। खनिज विभाग के सूत्रों के अनुसार खन्ना सिहोर में लंबे समय तक पदस्थ रहे हैं यहां उनका कई खनन माफिया और रिसोर्ट मालिक के साथ याराना था, इंदौर में पदस्थ अधिकारी सप्ताह में एक-दो दिन भोपाल अवश्य जाते थे। इस दौरान आने और जाने के दौरान सिहोर के एक रिसोर्ट में अवश्य रुकते थे बताते हैं कि खन्ना अकसर कार से अकेले ही जाते थे यहां खाना पीना करने के बाद ही वे आगे बढ़ते थे। उनको रिसोर्ट का पूरा स्टाफ पहचानता है, जो उनके पहुंचते ही उनकी सेवा में जुड़ जाता था लोकायुक्त सूत्रों को भी उनके सिहोर के कुछ संबंधों की जानकारी मिली है इस आधार पर भी जांच की जा रही है। यूं तो उनके खिलाफ लंबे समय से लोकायुक्त में शिकायत है आ रही थी, लेकिन पूर्व सरकार ने जब उन पर एक्शन लिया और उनका स्थानांतरण श्योपुर किया, इसके बाद लोकायुक्त ने उनके खिलाफ कार्रवाई की।

    Share:

    आज से बैंकों की किश्तें शुरू... हवाई यात्रा भी महंगी

    Tue Sep 1 , 2020
    इंदौर। आज से अनलॉक-4 की गाइड लाइन भी लागू हो गई है। गृहमंत्री ने अब रविवार का लॉकडाउन भी इंदौर सहित प्रदेशभर में खत्म कर दिया और केन्द्र की गाइड लाइन के मुताबिक ही लॉकडाउन की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा। रिजर्व बैंक ने बैंकों की मासिक किश्त यानी ईएमआई को 6 माह के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved