img-fluid

चुनावी मौसम में बिजली की लुकाछुपी को लेकर अधिकारी परेशान, कहीं सरकार की बत्ती गुल न हो जाए

July 09, 2023

दो-पांच मिनट की  भी विद्युत कटौती को लेकर भोपाल  से जवाब-तलब

इंदौर। बिजली कटौती (Power Cut) और ट्रिपिंग (Triping) को लेकर प्रदेश में उपभोक्ता (Custmer) परेशान हैं। शहर से लेकर गांवों तक में लगातार बिजली गुल हो रही है और अब जनप्रतिनिधि भी इस कटौती को लेकर भोपाल तक फोन खडख़ड़ा रहे हैं। लिहाजा, अब भोपाल में बैठे अधिकारी भी हैरान हैं कि प्रदेश में अचानक बत्ती गुल होने की समस्या क्यों बढ़ गई है।  इसी मामले को लेकर पिछले एक  सप्ताह से चेयरमैन रघुराज रोजाना तीनों बिजली कंपनियों में 2 से 5 मिनट तक की भी बत्ती गुल की समीक्षा करते हुए जवाब-तलब कर रहे हैं।


मध्यप्रदेश में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं उनकी सत्ता की बिजली गुल न हो जाए। प्रदेशभर में हो रही बिजली कटौती और ट्रिपिंग के मामले अचानक बढऩे के बाद बिजली विभाग के भोपाल में बैठे आला अधिकारी समझ नहीं पा रहे कि बत्ती गुल होने का कारण क्या है। शिकायतों के बाद बिजली कंपनियों के चेयरमैन रघुराज माधव राजेंद्रन रोजाना दोपहर 12 से 1 बजे के बीच बिजली अधिकारियों से कारणों की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें जिस फीडर या ट्रांसफार्मर से बिजली सप्लाई बंद हुआ, उसका कारण पूछा जा रहा है। जवाब अगर संतुष्टि पूर्ण नहीं मिल रहा तो  हिदायत भी दी जा रही है। चेयरमैन जो समीक्षा कर रहे हैं, उसमें चार प्रमुख बिंदु है- ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर, सीआरपीयू और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें।

इधर मेंटेनेंस के लिए बत्ती गुल करने की भी मनाही, उधर ट्रिपिंग होने पर  चिल्ला-पुकार

इधर  एक महीने पहले मेंटेनेंस के लिए भी बिजली बंद करने की मनाही के निर्देश प्रमुख सचिव संजय दुबे ने दिए थे। अब अधिकारियों की समस्या यह है कि बारिश के मौसम में यदि मेंटेनेंस नहीं किया जाएगा तो पेड़ों की डगालों के तार लाइनों पर गिरने से फीडर के फाल्ट होने की आशंका लगातार रहती है। बारिश के मौसम में अक्सर विद्युत कर्मचारी पेड़ों की छंटनी कर इस आशंका को खत्म करने के लिए मेंटेनेंस करते हैं, लेकिन प्रमुख सचिव  के निर्देश के बाद मेंटेनेंस का काम रुका हुआ है, जिससे हल्की बारिश आते ही कई क्षेत्रों की बिजली बंद हो जाती है। अब अधिकारी खुद नहीं समझ पा रहे हैं कि वे मेेंटेनेंस के लिए शटडाउन लें या न लें। यदि लेते हैं तो भोपाल के निर्देशों की अवज्ञा होती है और नहीं लेते हैं तो बिजली बंद होने की समस्या खत्म नहीं हो सकती है।

Share:

राहुल-प्रियंका की 6 रैलियां

Sun Jul 9 , 2023
मध्यप्रदेश में पूरी ताकत झोकेगी कांग्रेस… आदिवासी इलाकों पर निगाहें भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) फतह के लिए कांग्रेस (Congress) पूरी ताकत झोंक रही है। अगले 50 दिनों के अंदर मध्यप्रदेश में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा (Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra) की छह सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved