• img-fluid

    अधिकारियों और कर्मचारियों को अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक छुट्टी नहीं दी जाए – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

  • September 12, 2024


    भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों (Officers and Employees) को अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति सामान्य होने तक (Until the situation of Excessive Rainfall and Floods becomes normal) छुट्टी नहीं दी जाए (Should not be given Leave) ।


    डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए समत्व भवन में एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की स्थिति पर चर्चा की गई। इस बैठक में समस्त संभागीय आयुक्त, आईजी, पुलिस कमिश्नर, जिला कलेक्टर, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।

    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारियों और कर्मचारियों को स्थिति सामान्य होने तक छुट्टी पर नहीं जाने दिया जाए। उन्होंने बताया कि सितंबर में वर्षा का चक्र बदल गया है और सामान्य से अधिक वर्षा हो रही है। डॉ. यादव ने कहा कि अति वर्षा के बावजूद जनजीवन को सामान्य बनाए रखने के लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। निचली बस्तियों में रहने वालों को सतर्क किया जाए और आवश्यकता अनुसार राहत कैंपों में शिफ्ट किया जाए। रपटों और पुलों पर पानी भरने की स्थिति में अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

    मुख्यमंत्री ने जनहानि और पशु हानि की स्थिति में राहत की घोषणा की है। सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे जनहानि की स्थिति में चार-चार लाख रुपए की सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं। बाढ़ में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट करने की व्यवस्था की जाएगी।

    इसके अलावा, पुराने और जीर्ण-शीर्ण भवनों की सुरक्षा व्यवस्था की जाए और आवश्यकता पड़ने पर निवासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। मुख्यमंत्री की इस सक्रियता और निर्देशों से यह स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार अति वर्षा और बाढ़ के प्रभाव को गंभीरता से ले रही है और जनहित में आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Share:

    सत्ताधारी भाजपा के नेता विपक्षी नेताओं को जान से मारने की धमकी दे रही है - वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

    Thu Sep 12 , 2024
    नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा (Senior Congress leader Pawan Kheda) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा के नेता (Ruling BJP Leaders) विपक्षी नेताओं (Opposition Leaders) को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं (Are Threatening to Kill) । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जब तरविंदर सिंह मारवाह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved