इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अधिकारियों की लेटलतीफी और आराम पसंद कार्यप्रणाली का रवैया खत्म होने को तैयार नही है। 11 बजकर 10 मिनट तक अधिकारी जहां दफ्तरों से ही नदारद नजर आए, वहीं कर्मचारी भी 15 मिनट देरी से अपनी अपनी कुर्सियों पर पहुंचे। कलेक्टर के औचक निरीक्षण में एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी नदारद नजर आए, जिसके बाद कर्मचारियो को नोटिस तो अधिकारियों को फटकार मिली।
11 बजे से दोपहर तीन बजे तक विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाना है। जिसके लिए कलेक्टर कार्यालय में 6 विधानसभाओं के नामांकन कार्यालय बनाए गए हैं। तलमंजिल पर बैठक व्यवस्था के साथ रेड कारपेट बिछाकर प्रत्याशियों के स्वागत के लिए कर्मचारियों को विभिन्न तरह की जिम्मेदारियां सौंपी गई है, लेकिन आम दिनों में आराम से 11 बजे के बाद दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारियों का लेटलतीफ रवैया खत्म होनें का नाम नहीं ले रहा है। 11 बजकर 10 मिनिट तक जहां रिटर्निंग अधिकारी अपनी कुर्सियों से नदारद नजर आए, वहीं निक्षेप राशि जमा करने, मतदाता सूची का मूल्यांकन करने और दस्तावेजों के वेरिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण काम के लिए बैठाए गए कर्मचारी सवा ग्यारह बजे तक भी दफ्तर नहीं पहुंचे। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने साढ़े दस बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित 6 विधानसभा केंद्रों के कमरों का दौरा किया।
कर्मचारियों को नोटिस
कलेक्टर मुख्य गेट से विधानसभा केंद्र 1, 2, 3 और 4 में क्रमवार दौरा करने पहुंचे, जहां 11 बजकर 10 मिनट तक विधानसभा चार की टेबलें खाली देखकर कर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को तलब किया, वहीं दो नम्बर व तीन नम्बर विधानसभा में भी कर्मचारियों के लेट पहुंचने पर कड़वी घुट्टी पिलाई। विधानसभा चार के अधिकारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण, शपथ पत्र, जांच दल के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
पांच टेबलों से गुजरकर प्रत्याशी कर रहे आवेदन
ज्ञात हो कि कलेक्टर कार्यालय में पांच विधानसभाओं सहित राऊ विधानसभा का भी कार्यालय बनाया गया है। देपालपुर, सांवेर और महू विधानसभा के नामांकन उसी क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में भरे जा रहे हैं। एक नामांकन भरने की प्रक्रिया के लिए पांच टेबलेें बिछाई गई हैं। पहली टेबल पर मतदाता सूची दाल दल, दूसरी टेबल पर आवेदन पत्र प्राप्ति काउंटर व तीसरी टेबल पर निक्षेप राशि काउंटर बनाया गया है। नाम निर्देशन आवेदन पत्र जांच दलकी चौथी टेबल पर जांच के बाद नामांकन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जमा किया जा रहा है। आवेदन जमा होने क बाद पांचवीं टेबल पर पावती काउंटर से पावती लेने के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी मानी जा रही है। इस तरह से पांच टेबलों से गुजरकर प्रत्येक प्रत्याशी को आवेदन करने हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved