छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में किसानों के समर्थन में उतरे किसान नेताओं द्वारा एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर स्याही पोते जाने के विरोध में मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा से जुड़े अफसरों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। हड़ताल का तहसीलदार, पटवारी संघ ने भी समर्थन किया है। प्रशासनिक सेवा संघ के अफसरों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने सरकार से प्रत्येक अफसरों के लिए 3-1 गार्ड सुरक्षा मुहैया करने की मांग भी की है। अधिकारी संघ ने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अगर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरे प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ता बंटी ने एसडीए के चेहरे पर कालिख पोत दी थी, बाद में बंटी के खिलाफ रासुका लगाई गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved