img-fluid

माउंटबर्ग कॉलोनी के काबरा होम्स का ऑफिस सील किया

March 28, 2024

बड़े बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू

नोटिस के बावजूद नहीं भरी थी राशि…एक हफ्ते का दिया समय, अब होगी कुर्की

इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन (Indore District Administration) अब बड़े बकायादारों पर नकेल कसने के मूड़ में आ गया है। लंबे समय से चेताने के बावजूद कई बड़े बकायदार राजस्व को हानि पहुंचाते हुए बड़ी-बड़ी राशि डकारने के मूड में बैठे थे, जिन पर लगाम लगाने के लिए अब प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। माउंटबर्ग कॉलोनी के काबरा होम्स (Kabra Homes) के ऑफिस को सील कर प्रशासन ने चेता दिया है कि अब एक हफ्ते में राशि नहीं भरी तो कुर्की भी की जाएगी।


कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) द्वारा दिए गए निर्देश के बाद सभी एसडीएम ने अपने क्षेत्र के बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर नोटिस जारी कर दिए हैं। लातों के भूत बातों से नहीं मानते की तर्ज पर काम करते हुए प्रशासन द्वारा बड़ी राशि बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर ने तहसीलदार जगदीश रंधावा व नायब तहसीलदार शिवशेखर जारोलिया के साथ वसूली को लेकर दिए गए नोटिस के बावजूद राशि जमा नहीं करने पर नायता मुंडला की माउंटबर्ग कॉलोनी के काबरा होम्स के ऑफिस को सील कर दिया है। नोटिस देने के बाद भी राशि भरने की नीयत नहीं दिखाई गई, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का डंडा चलाया। हालांकि प्रशासन ने एक हफ्ते की मोहलत और दी है। कंपनी द्वारा आगामी एक सप्ताह में बकाया डायवर्शन टैक्स जमा नहीं किया जाता तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों संभागायुक्त दीपकसिंह ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में डायवर्शन शुल्क वसूली को लेकर निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रशासन राजस्व वसूली अभियान चला रहा है।

सरकारी महकमे भी बड़े बकायादार
राजस्व वसूली अभियान के लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्र के आधार पर बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। एसडीएम ने अपने-अपने क्षेत्र के बकायादारों का नाम सूची में दर्ज कर उन्हें नोटिस भी थमा दिए हैं। सरकारी महकमे भी बड़े बकायादारों की सूची में हैं। हालांकि जिला प्रशासन ने किस विभाग पर कितनी राशि बाकी है, खुलासा नहीं किया है। हालांकि बड़े बकायादारो में इंदौर विकास प्राधिकरण और गृह निर्माण मंडल के नाम सबसे आगे हैं। उनसे आगामी दो दिनों में राशि जमा होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं अन्य बड़े बकायादारों पर भी कुर्की की कार्रवाई हो सकती है।

 

Share:

MP की इन 6 लोकसभा सीटों पर 113 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, जानें- कहां से किसमें टक्कर?

Thu Mar 28 , 2024
इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. लोकसभा सीटों पर नामांकन (nominations) का दौर शुरू हो चुका है. एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और विपक्षी कांग्रेस (Congress) सहित कम से कम 113 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved