- हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत का अभ्यास वर्ग.. आखिरी दिन भोजन व्यवस्था में दिखी समरसता
नागदा। हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत के तीन दिनी अभ्यास वर्ग समापन के अवसर पर सामाजिक समरसता का नजारा देखने को मिला। रविवार को वर्ग समापन के बाद सह भोज का आयोजन किया गया था जिसमें समाज के हर वर्ग के व्यक्ति ने भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालते हुए हिंदु एकजुटता का संदेश दिया।
जैन समाज से लेकर सिक्ख समाज, अभा बलाई समाज, वाल्मिकी समाजजनों तक ने भोजन की परोसदारी की। मंच के जिला संयोजक गोपाल पाटीदार व कार्यक्रम संयोजक दीपक चौधरी ने बताया नागदा-जावरा बायपास स्थित रांगोली गार्डन में 30 जून से 2 जुलाई तक चले अभ्यास वर्ग में 28 जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए। इसमें मंच के 5 कार्यों व 8 आयामों पर चर्चा करके रुपरेखा तय की गई। समापन अवसर पर अभा सह संगठन देवेंद्रजी के अलावा क्षेत्रीय संगठन मनीष उपाध्याय, मालवा प्रांत संगठके राजेश भार्गव, मालवा प्रांत संयोजक भेरुलाल टांक मंचासीन रहे। इस अवसर पर प्रांत व जिले के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। प्रांत सह संयोजक दीपक शर्मा खरगोन, प्रांत सह संयोजिका चित्रा दीदी इंदौर, संजय भाटिया इंदौर, जीवन प्रजापति, आशीष बसु धार, नेपालसिंह डोडिया जावरा, अर्जुनसिंह भदौरिया उज्जैन के अलावा प्रांत कार्यकारिणी, जिले के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।