• img-fluid

    टूरिज्म बोर्ड की 26 संपत्तियों के विकास के लिए अब 10 मार्च तक लेंगे ऑफर

  • March 07, 2023

    • कंपनियों के आग्रह पर बढ़ाई गई तारीख

    इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) ने पिछले महीने प्रदेशभर में फैली अपनी 26 संपत्तियों के पर्यटन विकास के लिए निजी निवेशकों और कंपनियों से ऑफर मांगे थे। पहले प्रस्ताव देने की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी, जिसे अब 10 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। ऐसा विभिन्न कंपनियों के आग्रह पर किया गया है।

    मप्र टूरिज्म बोर्ड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने तारीख बढ़ाने की पुष्टि करते हुए बताया कि बोर्ड चाहता है कि अच्छी कंपनियां संपत्तियों के विकास का काम ले और पूरी दक्षता से उनकी साज-संभाल व संचालन करें। बोर्ड ने मांडव के पास धार जिले में स्थित ऐतिहासिक लुनेरा सराय को हेरिटेज होटल में बदलने की योजना बनाई है।


    इसके अलावा धार जिले के सुलीबर्डी में बोर्ड ने मिनी रिसॉर्ट बनाने के प्रस्ताव भी मांगे हैं। बोर्ड चाहता है कि धार के अलावा आलीराजपुर, बुरहानपुर, रतलाम, मंदसौर, छिंदवाड़ा, बैतूल, अनूपपुर, सागर, नर्मदापुरम, शाजापुर, अशोकनगर, कटनी और सीधी जैसे जिलों में हेरिटेज होटल, मिनी रिसॉर्ट, पर्यटन गतिविधियों, होटल, रिसॉर्ट, फिक्स टेंटिंग यूनिट, हेल्थ और वेलनेस रिसॉर्ट व वाइल्डलाइफ रिसॉर्ट बनाए जाएं। इन्हीं गतिविधियों के लिए उसने 26 संपत्तियां चिह्नित की है, जिनका निजी निवेशकों के माध्यम से पर्यटन विकास करने का प्रस्ताव है।

    Share:

    एंटी-शिप मिसाइल पर कहर बनकर टूटेगी भारत की MRSAM, सफल हुआ परीक्षण

    Tue Mar 7 , 2023
    नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने मिसाइल के क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है. नेवी ने मीडियम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल MRSAM यानी मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. इस दमदार मिसाइल का परीक्षण INS विशाखापत्तनम से किया गया है. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved