इंदौर। धार जिले में मांडव के पास स्थित ऐतिहासिक लुनेरा सराय को हेरिटेज होटल में बदलने की इच्छुक कंपनियों के ऑफर मंगलवार को खोले जाएंगे। अब तक तकनीकी ऑफर पर विचार-मंथन और जांच-पड़ताल का काम हो रहा था। फरवरी से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने प्रदेशभर की 26 संपत्तियों के विकास के लिए निजी एजेंसियां तलाशने की प्रक्रिया शुरू की थी, जो अब काफी हद तक अंजाम तक पहुंच गई है। 20 संपत्तियों को लेने में निजी निवेशकों ने रुचि ली है।
योजना के तहत चयनित संपत्तियों हेरिटेज होटल, होटल, रिसोर्ट, मिनी रिसोर्ट, पर्यटन गतिविधियों, फिक्स टेंटिंग यूनिट, हेल्थ-वेलनेस रिसोर्ट और वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट बनाने की पहल की गई है। यह काम निजी निवेशकों से कराया जाना है। अकेले लुनेरा सराय को होटल में बदलने के लिए पर्यटन बोर्ड ने करीब 10 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव बनाया है। इसके अलावा चंदेरी राजा-रानी महल और विजय राघौगढ़ में भी हेरिटेज होटल बनाई जाना है।
लुनेरा सराय इंदौर से करीब 98 किलोमीटर, मांडव से 25, महेश्वर से 50 और ओंकारेश्वर से 100 किलोमीटर दूर है। लंबे समय से यह ऐतिहासिक धरोहर उपेक्षा का शिकार रही है। निवेशक को यहां होटल बनाने के लिए 2.4214 हेक्टेयर जमीन दी जाएगी। नालछा विकासखंड के सराय गांव में स्थित इस किले में मांडव आने-जाने वाले शासक दल-बल के साथ रात्रि विश्राम किया करते थे।
सबसे अच्छा ऑफर देने वाले को मिलेगा मौका
मप्र पर्यटन बोर्ड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि मंगलवार को लुनेरा सराय समेत तीन संपत्तियों के लिए आए वित्तीय ऑफर खोले जाएंगे। जो कंपनी या निवेशक सबसे अच्छा ऑफर देगा, उसे लुनेरा सराय को हेरिटेज होटल में बदलने का अवसर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved