नागदा। अच्छी बारिश व क्षेत्र में खुशहाली के लिए ग्रेसिम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वरुण यज्ञ शुरू का समापन शनिवार को हुआ। चंबल तट स्थित बिरला हाउस प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया गया। उद्योग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया सोमनाथ (गुजरात) के मर्मज्ञ विक्रांत पाठक व उनके सहयोगी विद्वानों की उपस्थिति में साधना व जल तपस्या की गई, जिसमें मुख्य रुप से संस्थाना के अध्यक्ष शैलेंद्रकुमार जैन, निहारिका जैन, इकाई प्रमुख के. सुरेश, सुमा बिंदु ने पूजन-अर्चन कर चंबल मैय्या को चुनरी अर्पित की। इस मौके पर संस्थान के मानव संसाधन प्रमुख सुधीरकुमार सिंह, वित्त प्रमुख महावीर जैन, मैकेनिकल प्रमुख अमित चांद, तकनीकी प्रमुख बिस्वदीप मैती, एनर्जी सेंटर प्रमुख मिनेश अग्रवाल, प्राचार्य सुनीलकुमार सिंह, अजंता हंस अरोरा , इंदु भाई पारेख चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार, सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, संजय कुमार धानुका आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved