इंदौर। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को धार जिले में मांडव के पास स्थित ऐतिहासिक लुनेरा सराय किले को 90 साल की लीज पर लेने के लिए छह करोड़ रुपए से ज्यादा प्रीमियम देने का ऑफर मिला है। फरवरी से इसे लेकर कवायद हो रही थी। इसके समेत बोर्ड को करीब 20 संपत्तियों को लीज पर लेने के लिए 24.66 करोड़ रुपए की प्रीमियम देने की पेशकश निजी निवेशकों और एजेंसियों ने की है।
पर्यटन निगम लुनेरा सराय, चंदेरी स्थित राजा-रानी महल और विजय राघौगढ़ में हेरिटेज होटल बनाना चाहता है। मालवा-निमाड़ के लिहाज से लुनेरा सराय विशेष है, क्योंकि यह मांडव से महज 25 किलोमीटर दूर है। इसे हेरिटेज होटल में बदला जाएगा तो इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी, साथ ही इस अमूल्य धरोहर की साज-संभाल भी हो सकेगी। इन्हें लेने वालों से पर्यटन बोर्ड लीज रेंट भी वसूलेगा।
लुनेरा सराय के लिए पर्यटन बोर्ड ने करीब 10 करोड़ रुपए की कीमत तय की थी, लेकिन इससे कम राशि में लेने का ऑफर मिला है। इसके अलावा प्रदेशभर में फैली अन्य ऐतिहासिक संपत्तियों को विभिन्न पर्यटन गतिविधियों के लिए दिया जाना है। बोर्ड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि लगभग 20 संपत्तियों के वित्तीय ऑफर सोमवार को खोले जा चुके हैं।
अब मंत्री, प्रमुख सचिव और कमेटी आदि की स्वीकृति के बाद संपत्तियों को लीज पर देने की प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीद है कि यह प्रयोग सफल रहेगा और वहां जाने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। निजी हाथों में जाने से इन पुरातात्विक धरोहरों का रखरखाव और अच्छे से हो सकेगा, साथ ही वहां आने वाले लोगों के लिए नए आकर्षण भी जोड़े जा सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved